Advertisement
भाइयों की समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना
सासाराम (नगर) : भाई की समृद्धि को ले बहनों ने भैया दूज के अवसर पर पूजा पाठ कर भाई के मंगल कामना की. इस अवसर पर रीति रिवाज के अनुसार महिलाओं ने प्रात: काल मे हसुआ सूप से पीट कर दलीदर को खदेड़ा. वहीं घरों में गृहिणियों ने विशेष पकवान दालपूरी व पीठा बनायी. वहीं […]
सासाराम (नगर) : भाई की समृद्धि को ले बहनों ने भैया दूज के अवसर पर पूजा पाठ कर भाई के मंगल कामना की. इस अवसर पर रीति रिवाज के अनुसार महिलाओं ने प्रात: काल मे हसुआ सूप से पीट कर दलीदर को खदेड़ा. वहीं घरों में गृहिणियों ने विशेष पकवान दालपूरी व पीठा बनायी. वहीं महिलाओ गोबर के गोधन का बना कर उसे पूजा पाठ की वो कुटते हुए अपने भाइयों के मंगल कामना को ले मंगल गलत गायी.वो दीर्घायु सुख समृद्धि की कामना की.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, भाई बहन का पर्व भैया दूज बहनों ने बड़े धूमधाम से शुक्रवार की सुबह में रेंगनी का कांटा को ला कर गाय की गोबर में चना डाल कर कुटी एवं भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगी. अमर पीठा खाया गया. भवरह निवासी कृति राज ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के लिये अमर पीठा प्रसाद के रूप में घर के सदस्यों को खिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement