21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमरी में गोलीबारी व रोड़ेबाजी, 10 गिरफ्तार

पटाखा फोड़ने को लेकर गुरुवार को भी दो गुटों में हुई थी मारपीट करगहर (रोहतास) : सेमरी गांव में दीपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा पटाखे छोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट के बाद शुक्रवार की सुबह भी जमकर रोड़े बाजी व गोलीबारी हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस […]

पटाखा फोड़ने को लेकर गुरुवार को भी दो गुटों में हुई थी मारपीट

करगहर (रोहतास) : सेमरी गांव में दीपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा पटाखे छोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट के बाद शुक्रवार की सुबह भी जमकर रोड़े बाजी व गोलीबारी हुई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों द्वारा तुरंत ही स्थिति को काबू कर लिया गया. अशांति फैलाने वाले दोनों पक्षों की ओर से 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गांव में शांति व्यवस्था बनाये रहने हेतु सड़कों व गलियों में दंगा नियंत्रण पुलिस व करगहर, सीढ़ी ओपी व बड़हरी थाने के अलावा अन्य जगहों से आये पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

घटना के संबंध में सदर एसडीओ अमरेंद्र कुमार व सदर डीएसपी ने बताया कि दीपावली के दिन एक समुदाय के बच्चों द्वारा पटाखे छोड़े जा रहे थे व दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति में घर बारात आयी थी. घरातियों द्वारा पटाखे छोड़ने से मना करने पर आपस में कहा सुनी हुई.

इसके बाद उसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों समुदाय के कुछ नव युवकों द्वारा आपस में कहा सुनी होने पर मारपीट हो गयी. इसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के सासाराम भेज दिया गया, लेकिन पुन: कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक बार माहौल बिगाड़ने हेतु एक दूसरे के घरों पर रोड़ेबाजी व गोलियां चलायी.

इस घटना में शामिल सेमरी निवासी तोौफिक आलम, नसीम राइन, मो अब्दुल मजीद, मुरतजा साह, इनामुल हक, रवींद्र पासवान, विजय पासवान, सुरेंद्र पासवान, वीरेंद्र पासवान व राम जी पासवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पैनी नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें