Advertisement
”चौपट करनेवाले कर रहे विकास की बात”
बिक्रमगंज (रोहतास). जिसने बिहार को चौपट किया, वह फिर विकास की बात करता है. राहुल गांधी भी जिनके साथ सभा करने से मना कर रहे हैं, उनके साथ मिल कर कैसा बिहार बनायेंगे नीतीश कुमार? बिहार के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये बिहार से अन्य राज्यों में जाता […]
बिक्रमगंज (रोहतास). जिसने बिहार को चौपट किया, वह फिर विकास की बात करता है. राहुल गांधी भी जिनके साथ सभा करने से मना कर रहे हैं, उनके साथ मिल कर कैसा बिहार बनायेंगे नीतीश कुमार? बिहार के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये बिहार से अन्य राज्यों में जाता है.
अगर, यहीं पैसा रोक दिया जाये, तो हर अनुमंडल में शिक्षा की स्थिति बेहतर होगी और उच्च शिक्षण संस्थान होंगे. ये बातें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने गोड़ारी के एक चुनावी सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि आरा-सासाराम रेल लाइन का पहला काम हमने कराया. हमने ही लोगों के हाथों में मोबाइल थमाई. आरक्षण पद झूठा प्रचार करने वाले सुन लें कि हमने ही केंद्रीय मंत्री रहते हुए मंडल कमीशन को लागू करवाया.
इन दो भाइयों ने महागंठबंधन के बहाने महाठगबंधन बनाया है, जिसे तोड़ना जरूरी है. 22 करोड़ गरीबों का खाता खुलवाया मोदी सरकार ने. वहीं, काराकाट प्रत्याशी राजेश्वर राज ने मतदाताओं से कहा कि अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने के लिए एक बार फिर मौका दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement