बिक्रमगंज( कार्यालय) : बिक्रमगंज शहर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में बुधवार को उचक्के ने गिट्टी व पटिया के व्यवसायी रंजन कुमार से 45 हजार रुपये उड़ा लिये. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पॉकेटमार की तसवीर कैद होने के बाद भी अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय शहर के गिट्टी व पटिया के व्यवसायी बुधवार को पीएनबी की स्थानीय शाखा में पैसा जमा करने गये थे. इस दौरान भीड़ में उसे किसी ने कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गये. व्यवसायी कुछ देर के लिए बैंक परिसर में लगी एक कुरसी पर बैठ गया.
कुछ समय बाद होश आने पर वह रुपये जमा करने के लिए काउंटर के पास गये. उन्होंने पॉकेट से रुपये निकालने चाहे, तो वह मिले. उन्होंने इसकी जानकारी बैंककर्मियों को दी. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. बैंक पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, तो व्यवसायी के पॉकेट से रुपये निकालते एक युवक को देखा गया. हालांकि, युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
