राजपुर : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में निष्ठा का प्रशिक्षण बिना प्रोजेक्टर के प्रदान करने पर शिक्षकों ने विरोध जताया है. वहीं, सरकारी मानकों के अनुरूप विधि व्यवस्था का संचालन नहीं किये जाने से नाराज शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा कर दिया.
Advertisement
बिना प्रोजेक्टर निष्ठा का प्रशिक्षण देने से नाराज शिक्षकों ने किया हंगामा
राजपुर : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में निष्ठा का प्रशिक्षण बिना प्रोजेक्टर के प्रदान करने पर शिक्षकों ने विरोध जताया है. वहीं, सरकारी मानकों के अनुरूप विधि व्यवस्था का संचालन नहीं किये जाने से नाराज शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा कर दिया. बाद में प्रमुख अनीता देवी व बीइओ ने […]
बाद में प्रमुख अनीता देवी व बीइओ ने मौके पर पहुंच शिक्षकों को समझा कर शांत किया. नवप्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा ने बताया कि बिना प्रोजेक्टर व कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था के निष्ठा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा शशिकला कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मशीनी उपकरणों की जगह व्हाइट बोर्ड का प्रयोग हो रहा है. बाथरूम में हैंड वॉश के लिए डिटॉल युक्त लिक्विड वाश की जगह साधारण लाइफ ब्वॉय साबुन रख दिया गया है. मिनरल वाटर की जगह साधारण पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
बिना मेनू के क्वालिटी रहित भोजन व नाश्ता दिया जा रहा है. शिक्षकों द्वारा बीआरसी कार्यालय पर विधि व्यवस्था को ले सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद साह ने बताया कि सरकारी मानकों के अनुरूप ही व्यवस्था की गयी है. बावजूद, शिक्षकों के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement