संझौली (रोहतास) : सासाराम-आरा पथ एसएच टू बस स्टैंड के पास दर्जनों की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने गोलियां चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी कार के शीशा व दुकान में लगे शीशा व शटर तोड़ डाले. दुकान व घरों से छिपकर लोग गोली चलाते देखते रहे.
Advertisement
दर्जनों राउंड फायरिंग से दहली संझौली, तीन जख्मी
संझौली (रोहतास) : सासाराम-आरा पथ एसएच टू बस स्टैंड के पास दर्जनों की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने गोलियां चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी कार के शीशा व दुकान में लगे शीशा व शटर तोड़ डाले. दुकान व घरों से छिपकर लोग गोली चलाते देखते रहे. गोली चला रहे असामाजिक तत्वों ने ब्लॉक गेट […]
गोली चला रहे असामाजिक तत्वों ने ब्लॉक गेट के समीप होटल संचालक व तीन दुकानदारों को बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से घायल दुकानदारों में प्रदीप कुमार 25 वर्ष, शंकर साह 45 वर्ष, उमा शंकर साह 70 वर्षीय शामिल हैं.
घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. घायल प्रदीप कुमार की स्थिति गंभीर बता डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचते ही गोली चला रहे लोग भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजकुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
उन्होंने स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर डाट पिलाते हुए, गश्ती तेज करने व घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से दो कारों से दो 315 बोर का खोखा व एक बुलेट बरामद किया गया है. घटना का कारण पुरानी रंजिश के साथ वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है पहचान : दहशत में रहे दुकानदारों ने बताया कि घटना स्थल के समीप पंजाब नेशनल बैंक कि शाखा के आगे लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से उपद्रवियों की पहचान पुलिस कर सकती है.
पुलिस सक्रिय होती तो टल सकती थी घटना
स्थानीय लोगों की मानें, तो पुलिस की निष्क्रियता से इस तरह की घटना हुई. कहते हैं, जब रविवार की देर शाम दुकानदार रितिक रोशन के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर 21 हजार रुपये लूटपाट करने की प्राथमिकी में नामजद चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने के साथ गश्ती करती तो शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं होती.
गोलीबारी व मारपीट में घायल दुकानदार रवींद्र प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सूर्यन सिंह, सत्येंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, विजय चौधरी, हिरन चौधरी, गुलू कुमार सहित 13 लोगों को नामजद सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement