Advertisement
मसौढ़ी : करेंट से महिला और युवक की गयी जान
पटना सिटी/मसौढ़ी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी रामजी पंडित की 50 वर्षीया पत्नी रामदेव देवी की उपचार के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह वह छत पर गयी थी. वहीं से बिजली का तार गुजर रहा था, जिससे झटका लगने पर वह छत से […]
पटना सिटी/मसौढ़ी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी रामजी पंडित की 50 वर्षीया पत्नी रामदेव देवी की उपचार के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह वह छत पर गयी थी.
वहीं से बिजली का तार गुजर रहा था, जिससे झटका लगने पर वह छत से नीचे गिर पड़ी थी. उपचार के लिए महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिवार के लोग लाश को ले जाना चाहते थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन पोस्टमार्टम कराना चाहता था.
इसके लिए परिवार के लोग तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत व हो- हल्ला के बाद लाश को बगैर पोस्टमार्टम कराये परिजन लेकर चले गये. मसौढ़ी. थाना के हुसैनचक गांव स्थित पुनपुन नदी किनारे सोमवार की शाम गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत करेंट लगने से हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया. परिजनों से लिखित लेकर शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. मसौढ़ी थाने के अवर निरीक्षक शंभु बहादुर सिंह ने बताया कि हुसैनचक गांव का युवक मंटू यादव गांव के पास स्थित पुनपुन नदी में स्नान करने गया था.
स्नान करने के लिए नदी में जैसे ही गया कि पहले से नदी किनारे गांव के ही किसी का पटवन के लिए लगे मोटर के स्पर्श में आ गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पंडारक. पंडारक के छपेरातर में करेंट से 21 वर्षीया नेहा कुमारी झुलस गयी. वह राहुल कुमार की पत्नी है. उसे पंडारक पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.जानकारी के मुताबिक वह घर की छत पर काम कर रही थी. इस दौरान करेंट की चपेट में आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement