17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों के लिए बकरी पालन आनेवाले दिनों में वरदान : धनंजय

कौआकोल : सेखोदेवरा कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को बकरी पालन को लेकर सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन के बाद प्रशिक्षणार्थियों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केवीके के पशुपालन विभाग के वैज्ञानिक डाॅ धनंजय कुमार […]

कौआकोल : सेखोदेवरा कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को बकरी पालन को लेकर सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन के बाद प्रशिक्षणार्थियों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केवीके के पशुपालन विभाग के वैज्ञानिक डाॅ धनंजय कुमार ने कहा कि बकरी पालन आय सृजन करने का एक उत्तम तरीका है.

बकरी पालन में बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है. इसकी शुरुआत भी हम नाममात्र की खर्च से कर सकते हैं. जैसे-जैसे हमारा व्यवसाय बढ़ता जायेगा, हम उसमें उसी से प्राप्त किये गये लाभ से पूंजी को आगे बढ़ाते जायेंगे.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए बकरी पालन आनेवाले दिनों में वरदान साबित होगा. कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरविंद कुमार राय, नीलम कुमारी, जयवंत कुमार सिंह, विकास कुमार, रोशन कुमार, सुमिताव रंजन व अनिल कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दरम्यान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन कर किसान व बेरोजगार युवक अपनी आय को आसानी से दोगुना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ बकरियों की नस्ल को पहचान कर उसका चयन करना होगा. मौके पर अनिल कुमार, पिंटू पासवान, श्रवण दास, उदय कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें