सासाराम : आगामी सात अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसमें 15 लाख 94 हजार 565 बच्चों को कृमि नियंत्रण की गोली खिलायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है.
Advertisement
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 15 लाख 94 हजार 565 बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य
सासाराम : आगामी सात अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसमें 15 लाख 94 हजार 565 बच्चों को कृमि नियंत्रण की गोली खिलायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया […]
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में जानकारी दी गयी कि राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम आगामी सात अगस्त को नेशनल डिवर्मिंग डे के तौर पर व 16 अगस्त को मॉप अप डे के तौर पर प्रस्तावित है.
इसके अंतर्गत जिले के सभी केंद्रीय विद्यालय, सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसे, नवोदय विद्यालय आदि के एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवाई खिलायी जाएगी.
जो बच्चे आगामी सात अगस्त को कृमि नियंत्रण की गोली से वंचित रह जायेंगे, उन्हें 16 अगस्त को मॉप अप डे के दिन दवाई खिलायी जायेगी. इसी के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कृमि नाशक दवाई खिलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कृमि नियंत्रण की गोली पूरी तरह सुरक्षित है, जो सरकार द्वारा नि.शुल्क खिलायी जायेगी.
इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति में जिले के 15 लाख 94 हजार 565 बच्चों को कृमि नियंत्रण की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं, किसी भी चिकित्सीय सलाह के लिए 102 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement