14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला शुरू, गूंजे मां ताराचंडी मईया व हर हर महादेव के जयघोष

सासाराम : पूरी श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में मां ताराचंडी धाम में मंगलवार को श्रावणी मेला का शुभारंभ हुआ. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने झंडा गाड़ कर इस प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन किया. मेले के उद्घाटन होते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. हर तरफ जय मां ताराचड़ी मईया व हर-हर महादेव के नारा गूंजने लगे. […]

सासाराम : पूरी श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में मां ताराचंडी धाम में मंगलवार को श्रावणी मेला का शुभारंभ हुआ. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने झंडा गाड़ कर इस प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन किया. मेले के उद्घाटन होते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. हर तरफ जय मां ताराचड़ी मईया व हर-हर महादेव के नारा गूंजने लगे.

वहीं, मेले को लेकर श्रद्धालुओं में अति उमंग देखा गया. मां ताराचंडी के दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था. मां ताराचंडी के दर्शन के लिए करीब नौ-10 बजे के आस-पास धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी पड़ी. हर तरफ मां ताराचंडी के जयघोष होने लगे. मां ताराचंडी के दर्शन करने लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को पुलिस प्रशासन व मां ताराचंडी कमेटी के लोगों ने विशेष ध्यान रहा.
लोगों के सहयोग से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित बेहतर ढ़ग से पूजा-पाठ कराने के लिए कमेटी के लोगों ने तत्पर रहे. कमेटी के लोगों द्वारा मां ताराचंडी के पूजा-अर्चना सहित मेले के आनंद लेने वाले हरेक श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान रखा गया.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतारबंद्ध होकर मां ताराचंडी के दर्शन व पूजा-अर्चना की, इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मेले के कई जगहों पर मोटी-मोटी लकड़ियों से बारकेडिंग की गयी थी. श्रद्धालुओं को धाम व मेले में आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, उसके लिए पुलिस प्रशासन एनएचटू पर विशेष ट्रॉफिक व्यवस्था की थी. वहीं, श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध करने के लिए कई जगहों पर पानी के टैंकर लगाये गये थे.
इधर, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट रहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई जगहों पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. एंबुलेंस का भी व्यवस्था मुकम्मल की गयी थी. श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत खराब होने पर ससमय इलाज किया जा सके. इस अवसर पर मां ताराचंडी कमेटी के अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष मुन्ना सोनी, संरक्षक पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें