सासाराम (रोहतास) : सासाराम प्रखंड की रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि जगदवनडीह गांव के रहनेवाले व पूर्व मुखिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर टोला पर दो माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित थे.
गुप्त सूचना पर प्रखंड कार्यालय से पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि 29 अप्रैल, 2019 की दोपहर विश्रामपुर रेड लाइट एरिया में भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज बाजार निवासी रामजी नट के बेटे जितेंद्र नट (25) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जितेंद्र अपने बहनोई के घर विश्रामपुर टोले में रहता था.