सासाराम नगर : इस बार भी लोकसभा चुनाव में सासाराम सुरक्षित सीट से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं. क्षेत्र में अभी त्रिकोणीय मुकाबले की सीन कहीं बनती दिख नहीं रही है. पिछले चुनाव में भाजपा के छेदी पासवान ने मीरा कुमार को 63 हजार मतों हराया था. 2014 के चुनाव में कहा जाता था कि एनडीए की लहर चल रही है.
Advertisement
सासाराम : महागठबंधन की मीरा और भाजपा के छेदी पासवान के बीच कांटे की टक्कर
उदय प्रताप सिंहसासाराम नगर : इस बार भी लोकसभा चुनाव में सासाराम सुरक्षित सीट से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं. क्षेत्र में अभी त्रिकोणीय मुकाबले की सीन कहीं बनती दिख नहीं रही है. पिछले चुनाव में भाजपा के छेदी पासवान ने मीरा कुमार को 63 हजार मतों हराया था. 2014 के चुनाव में कहा जाता […]
उदय प्रताप सिंह
सासाराम नगर : इस बार भी लोकसभा चुनाव में सासाराम सुरक्षित सीट से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं. क्षेत्र में अभी त्रिकोणीय मुकाबले की सीन कहीं बनती दिख नहीं रही है. पिछले चुनाव में भाजपा के छेदी पासवान ने मीरा कुमार को 63 हजार मतों हराया था. 2014 के चुनाव में कहा जाता था कि एनडीए की लहर चल रही है.
सासाराम नगर : इस बार भी लोकसभा चुनाव में सासाराम सुरक्षित सीट से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं. क्षेत्र में अभी त्रिकोणीय मुकाबले की सीन कहीं बनती दिख नहीं रही है. पिछले चुनाव में भाजपा के छेदी पासवान ने मीरा कुमार को 63 हजार मतों हराया था. 2014 के चुनाव में कहा जाता था कि एनडीए की लहर चल रही है.
बावजूद सासाराम, करगहर व मोहनिया विधानसभा क्षेत्रों में छेदी आगे तो रहे, पर बड़ा अंतर खड़ा नहीं कर सके. इस बार के चुनाव में ब्राह्मण व कुशवाहा जाति के वोटरों पर दोनों प्रत्याशियों की नजर है. इस चुनाव में इन्हीं दोनों जातियों का वोट निर्णायक होगा.
ब्राह्मण पुराने कांग्रेसी माने जाते हैं और कुशवाहा समाज पर मीरा कुमार की पकड़ है. कांग्रेस के साथ रविदास, मुस्लिम, बिंद व अन्य कई छोटी जातियों के वोटर हैं, तो भाजपा के साथ बनिया, कुर्मी, राजपूत समाज के वोटर हैं. कुशवाहा व ब्राह्मण जाति के वोटर इस बार किसके साथ रहेंगे यह स्पष्ट नहीं हो सका है. ब्राह्मण वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा ने सांसद मनोज तिवारी को चेनारी में भेजा है.
यहां से आठ बार सांसद रहे हैं जगजीवन राम
सासाराम लोकसभा सीट पर भाजपा के छेदी पासवान निवर्तमान सांसद है़ं उन्हें 2014 के चुनाव में 366087 मत व निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं कांग्रेस की मीरा कुमार को 302760 मत हासिल हुए थे़ 2019 के चुनाव में कुल मतदाता 1771940, जिनमें 928127 पुरुष, 843776 महिला व 37 ट्रांजेडर हैं .
1952 से यहां अब तक 10 बार कांग्रेस, दो बार जनता दल, दो बार जनता पार्टी, चार बार भाजपा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है़ इनमें वर्ष 2014 के अलावा 1989 व 1991 में छेदी पासवान सांसद रहे़ 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते जगजीवन राम देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे़ इस संसदीय क्षेत्र से आठ बार जगजीवन राम सांसद रहे़ जबकि दो बार 2004 व 2009 में इनकी बेटी मीरा कुमार सांसद रहीं.
2014 का हाल
विजेता
छेदी पासवान (भाजपा)
366087
उप विजेता
मीरा कुमार (कांग्रेस)
302760
अंतर-105241
प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी अापराधिक मामलों में कमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement