सासाराम : शहर के काली स्थान स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रिय अधिकारी रवींद्र सिंह जैन ने की.
Advertisement
अधिक से अधिक लोन दें बैंक
सासाराम : शहर के काली स्थान स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रिय अधिकारी रवींद्र सिंह जैन ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा […]
बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं जन धन योजना में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रबंधकों की सराहना की गयी.
मुख्य प्रबंधक उदय कुमार पांडेय ने वर्ष 2019-20 में भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कृषि ऋण, अावास ऋण, शिक्षा ऋण व पीएमईजीपी योजना का लोन ग्राहकों के बीच अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एनपीए व अनियमित खाता समेत ऋणधारकों से वसूली के लिए पीडीआर, डीआरटी एवं सरफेसी के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जीविका के डीपीएम आचार्य मम्मल ने बताया कि दक्षिण ग्रामीण बैंक के रोहतास जिले के शाखाओं द्वारा जीविका के एसएचजी ऋण खातों के लिए बेहतरीन काम किया गया है.
जीविका के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली शिवसागर शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. सभी प्रबंधकों का धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया. बैठक में रिकवरी को-ऑर्डिनेटर बीएन तिवारी, वरीय प्रबंधक उमेश कुमार सिन्हा के अलावे जिले के सभी 84 बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement