सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धौडाढ़ गांव के बधार से पुलिस शनिवार की देर रात एक कंटेनर से 1470 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. मौके से दो कार भी जब्त किया गया. थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की धोडाढ़ गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है.
Advertisement
कंटेनर से 1470 पेटी मसालेदार शराब बरामद, दो कार जब्त, तस्कर फरार
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धौडाढ़ गांव के बधार से पुलिस शनिवार की देर रात एक कंटेनर से 1470 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. मौके से दो कार भी जब्त किया गया. थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की धोडाढ़ गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. […]
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम निजी वाहन से सादे लिबास में उस क्षेत्र पर नजर रखने लगी है. रात करीब डेढ़ बजे फोरलेन से एक कंटेनर उतर कर धोडाढ़ गांव के दक्षिण बढ़ रहा था. हमारी टीम पैदल ही खेतों से होकर पीछा करना शुरू की.
कुछ ही देर बाद एक अॉल्टो व एक सेंट्रो कार कंटेनर के पास पहुंच कर रुक गयी. पूरी तरह घेराबंदी करने के बाद हमारे अधिकारी व जवान टाॅर्च जला कर उन ंसभी को ललकारे. जिससे वहां भगदड़ मच गयी. करीब सात आठ की संख्या में लोगों को भागते देखा गया. पुलिस टीम पीछा की, लेकिन रात के अंधेरे में घनी झाड़ियों का फायदा उठा सभी भाग निकले.
कंटेनर व दोनों कार को जब्त कर थाने लाया गाया. कंटेनर से 1470 पेटी हरियाणा निर्मित संतरा मसालेदार शराब व दोनों कार से कागजात बरामद हुआ. बरामद कागजातों से शराब तस्करों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पहले भी जब्त हो चुकी है शराब
प्रदेश में शराबबंदी के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र से लगातार शराब की बरामदगी होती रही है. 31 दिसंबर 2016 को ताराचंडी धाम के समीप तेल टैंकर से पुलिस 255 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की थी.
31 जनवरी 2017 को धौडाढ़ गांव से पुलिस 181 बोतल अंग्रेजी शराब व 835 लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद की थी. आठ मार्च 2017 को सेमरा टोला से पुलिस 225 लीटर शराब व 3500 जावा महुआ बरामद की थी. आठ मार्च 2017 को ही बुढ़न मोड़ रोड से पुलिस एक ट्रक से 405 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी.
29 मार्च 2017 को कंचनपुर गांव के समीप बंद पडे चिमनी भट्टा से 5600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद .12 मई 2017 को वजिरगंज गांव के समीप खदान क्षेत्र से 25 हजार देशी शराब का पाउंच बरामद, 16 जुलाई 2017 को वजिरगंज गांव में शराब फैक्टरी का उद्भेदन 60 हजार देशी शराब का पाउंच व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement