Advertisement
बिना हाजत व मालखाने के चल रहा एससी/एसटी थाना
डेहरी नगर : डेहरी शहर में स्थित जिले का एकमात्र एससी/एसटी थाना संसाधनों की घोर कमी झेल रहा है. यहां न मालखाना है न ही हाजत. जब कभी पुलिस किसी को गिरफ्तार करके लाती है, तो उसे रखने के लिए कमरे का इस्तेमाल किया जाता है. अगर किसी आरोपित को गिरफ्तार कर लाया जाता है […]
डेहरी नगर : डेहरी शहर में स्थित जिले का एकमात्र एससी/एसटी थाना संसाधनों की घोर कमी झेल रहा है. यहां न मालखाना है न ही हाजत. जब कभी पुलिस किसी को गिरफ्तार करके लाती है, तो उसे रखने के लिए कमरे का इस्तेमाल किया जाता है. अगर किसी आरोपित को गिरफ्तार कर लाया जाता है व उतना समय रहता है कि उक्त आरोपित को न्यायालय के आदेश से मंडल कारा भेजा जा सके, तो उसमें विलंब नहीं करते हुए उक्त आरोपित का तुरंत चालान कर दिया जाता है.
यही नहीं अगर पुलिस कार्रवाई के दौरान कभी कोई सामान जब्त या बरामद किया जाता है, तो उसे रखने के लिए उक्त थाने में कोई मालखाना भी नहीं है. ऐसी स्थिति में जब्त या बरामद सामानों को कहां रखा जाये. पुलिस के लिए एक बड़ी समस्या होती है. नगर थाना व महिला थाना के पीछे स्थित उक्त थाना भवन की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है.
एक-दूसरे से जुड़े छोटे-छोटे दो-तीन कमरों में जिले के इकलौते थाने को चला पाना क्या संभव है. यह उक्त थाना भवन को देखने के बाद फतेह स्पष्ट हो जाता है. दूसरी ओर जिले के दूर दराज स्थानों से कोई शिकायत कर्ता जब यहां आता है व जब उन्हें शौच करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो उन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस थाने में मात्र एक छोटा सा कामचलाऊ शौचालय है. जिसका उपयोग वहां के रहने वाले कर्मचारी करते है. किसी तरह शौच को लेकर पुरुषों का तो कम चल जाता है, लेकिन महिलाओं को काफी दिक्कत होती है. सरकार की तरफ से हर थाने में लैंड लाइन फोन लगाने की बात हो रही है, लेकिन अभी फोन भी नहीं है.
क्या कहते हैं लोग
जब आम जनता की समस्याओं को सुन कर निदान करनेवाले ही खुद समस्या से घिरे हो, तो वह दूसरे की समस्या का हल कैसे करेंगे. इसे सहज ही समझा जा सकता है.
विनय बाबा, सामाजिक कार्यकर्ता
किसी भी थाने में हाजत का नहीं होना संबंधित अधिकारियों के लिए चिंता का विषय होनी चाहिए. उक्त थाने में हाजत व मलखान की अविलंब व्यवस्था करानी चाहिए.
प्रमोद महतो, सामाजिक कार्यकर्ता
एससी-एसटी थाने को जब सुव्यवस्थित भवन भी नहीं दे सकते हैं, तो उक्त थाना के खुलने की औचित्य पर सवाल उठना लाजिमी है. संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.
संजय गुप्ता, समाजसेवी
शहर के आसपास के इलाके में सैकड़ों एकड़ खाली पड़ी भूमि में कहीं भी सुविधाओं से युक्त थाना भवन का निर्माण कराया जा सकता है. कमी है तो सिर्फ सोच व कार्य करने की शैली का.
विनोद सिंह, समाजसेवी
कोचस नगर पंचायत चुनाव के मैदान से तीन उम्मीदवार छंटे, 62 के बीच होगी चुनावी जंग
अनुमंडल कार्यालय में देर शाम तक चला स्क्रूटनी का काम
सासाराम सदर. कोचस नगर पंचायत चुनाव के मैदान में 65 उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ दावा ठोका था. लेकिन, मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्क्रूटनी कार्य पूर्ण करने के बाद तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. अब इस चुनावी मैदान में 62 उम्मीदवार आमने-सामने रहे गये है. एसडीओ राजकुमार ने बताया कि 17 मार्च को होने वाले कोचस नगर पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को ही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया था.
इस चुनाव में 65 उम्मीदवार नामांकन किये थे. लेकिन, मंगलवार के स्क्रूटनी के बाद एक उम्मीदवार के नामांकन पत्र में आपत्ति पायी गयी, जब दो उम्मीदवार को बिहार नगरपालिका निर्वाचन नियमावली के नियम के आलोक में छठवीं व सातवीं जीवित संतान होने के कारण अस्वीकृत किया गया है. अब इस चुनाव के लिए शेष 62 उम्मीवार रहे गये हैं. गुरुवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. यदि कोई उम्मीदवार अपनी नाम वापसी नहीं लेता है, तो उक्त 62 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा.
इनका नामांकन रद्द :वार्ड तीन से गुड़िया देवी का नामांकन का आवेदन में आपत्ति है. वार्ड चार से इशरत खातून व सावित्री देवी का नामांकन छठी व सातवीं संतान के कारण अस्वीकृत किया गया है.
इन उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग होने की संभावना
कोचस नगर पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर एक से अरविंद ओझा व रूबी देवी, वार्ड दो से गणेश चौधरी, जय प्रकाश चौहान, मथूरा चौधरी व नरेश राम, वार्ड तीन से उमेश बैठा, मधु देवी, ललन पासवान व स्नेहा कुमारी, वार्ड चार से विभा देवी, मीरा देवी, बेबी बेगम व सरवरी खातून, वार्ड पांच से उषा देवी व निशा कुमारी वार्ड छह से अशीष कुमार, आशुतोष बहादूर, उमेश कुमार सिंह, विजय कुमार, श्रीराम सेठ वार्ड सात से प्रमोद कुमार, मुद्रिका सिंह, राजेंद्र प्रसाद साह वार्ड नंबर आठ से इम्तियाज अंसारी, अजीत कुमार, ताहिर हुसैन, नजमा खातून, मुमताज इंद्रीसी, वार्ड नौ से काशीनाथ सिंह, किरण देवी, धनंजय कुमार सिंह, महफुज आलम, रहमान खलिफा, सुमित्रा देवी वार्ड नंबर 10 से अंजू देवी, प्रियंका कुमारी, राजवंती देवी, सीता कुंवर वार्ड 11 से अखिलेश साह, रामव्रत भगत, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र चौधरी, शिवकुमार चौहान वार्ड 12 से गीता देवी, पम्मी देवी, मदीना खातून वार्ड 13 से धर्मशीला देवी, धनमानो देवी, रेणू देवी, वार्ड 14 से अंशू चौधरी, नंदलाल साह, रेहाना खातून वार्ड 15 से कुसुम देवी, फिरोजा खातून, नसीमा खातून, निर्माला देवी वार्ड 16 से अंजना देवी, रूबी खातून, संगीता देवी के बीच नगर पंचायत कोचस का चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement