15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजपुर बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी, प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय राजपुर बाजार की सड़कों पर ठेला, मांस दुकान और सब्जी हाट स्थापित होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार का चौक क्षेत्र पार करने में लोगों का काफी समय खराब हो रहा है.

ठेला, मांस दुकान व सब्जी हाट से जाम की स्थिति अल्टीमेटम के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा, लोग परेशान प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड मुख्यालय राजपुर बाजार की सड़कों पर ठेला, मांस दुकान और सब्जी हाट स्थापित होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार का चौक क्षेत्र पार करने में लोगों का काफी समय खराब हो रहा है. नोखा, नासरीगंज, डेहरी सहित अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली सड़कों पर चारपहिया या बड़े वाहन के प्रवेश करते ही स्थिति बद से बदतर हो जाती है. यह समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है, बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. बाजार निवासी राजेश कुशवाहा, श्याम जी तिवारी, भगवान तिवारी, मुरली मनोहर सिन्हा, गणेश साह, उमेश साह, विनोद साह, शिवम गुप्ता समेत अन्य लोगों ने बताया कि राजपुर में सब्जी हाट के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त जगह का एलॉटमेंट किया गया है. कई लाख की लागत से दुकानों के लिए शेड भी बनाया गया है, बावजूद इसके बाजार के चौक क्षेत्र में सड़क पर ही सब्जी बाजार लगाया जा रहा है, जो अतिक्रमण की प्रमुख वजह बन गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार के चौक स्थित सड़क पर मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां खुलेआम बकरा और मुर्गा काटने का प्रदर्शन किया जाता है. वहीं ठेला दुकानों की बाढ़ लगी हुई है, जो चौक की सड़क को पूरी तरह घेरे रहते हैं. इससे अतिक्रमण की समस्या भयावह रूप ले चुकी है. लोगों ने बताया कि 18 सितंबर 2025 को तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रणवेश राज के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने एएसआइ कुंदन कुमार व अन्य कर्मियों के सहयोग से बाजार में माइकिंग कर 24 घंटे के भीतर सड़क से सभी तरह के अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.मामले में अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि प्रशासनिक व्यस्तता के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी. जल्द ही अभियान चलाकर सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel