15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

SASARAM NEWS.पुलिस ने दरिहट बाजार में गुरुवार की रात चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया.

बाइक भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र से हुई थी चोरी फोटो-12- चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला पुलिस ने दरिहट बाजार में गुरुवार की रात चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान भुसहुला के सुरेश पाल के पुत्र रूपेश पाल उर्फ महाकाल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक हीरो कंपनी की है. जिसके प्लेट से कुछ नंबर मिटाया गया है. बाइक की चेचिस नंबर से उसके ऑनर का पता किया गया. बाइक के ऑनर भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना के कोयल गांव के उपेंद्र राम हैं. उनसे मोबाइल पर बार करने पर बताया कि ढाई साल पहले बाइक चोरी हुई थी. जिसकी चरपोखरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि बाइक के ऑनर को प्राथमिकी की कॉपी व बाइक के पेपर के साथ थाने बुलाया गया है. वहीं आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. विदित हो कि क्षेत्र में कई लोग चोरी की बाइक खरीद कर चला रहे हैं. चोरी की बाइक 20 से 25 हजार रुपये में मिल जाता है. पुलिस सघन पड़ताल करें, तो मामले का खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel