सासाराम : रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में शामिल एक युवक गांव के ही डीलर का पोता बताया जा रहा है. पीड़िता के साथ युवकों ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब वह शौच के लिए गयी थी. हालांकि, घटना जुलाई 2018 की है. लेकिन, पीड़िता के पिता के घर बाहर होने के कारण उसने यह बात अपने तक ही छिपा रखी थी. जिसके पीछे का कारण ये रहा कि पीड़िता की मां विक्षिप्त है व पिता मुंबई में किसी फैक्टरी में काम करते हैं.
हाल में जब पिता मुंबई से घर आये तो पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के संबंध में बताया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने दो दिन पहले डेहरी महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला संज्ञान में आते ही एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, शनिवार को महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी.