डेहरी सदर (रोहतास) : डेहरी के जक्खी बिगहा स्थित फोरलेन पुल के निकट मंगलवार की सुबह नहर किनारे पूजा सामग्री प्रवाहित करने गयीं दो चचेरी बहनें नहर में डूब गयीं. गोताखोरों ने दोनों बहनों की नहर में दोपहर बाद तक तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. दोनों बहनों के डूबने से पश्चिमी मोहन बिगहा में मातमी सन्नाटा पसरा है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीओ शाहिद अंसारी बीडीओ अरुण कुमार सिंह व राजस्वकर्मी संजय
Advertisement
पूजा सामग्री प्रवाहित करने गयी दो चचेरी बहनें नहर में डूबीं
डेहरी सदर (रोहतास) : डेहरी के जक्खी बिगहा स्थित फोरलेन पुल के निकट मंगलवार की सुबह नहर किनारे पूजा सामग्री प्रवाहित करने गयीं दो चचेरी बहनें नहर में डूब गयीं. गोताखोरों ने दोनों बहनों की नहर में दोपहर बाद तक तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. दोनों बहनों के डूबने से पश्चिमी मोहन बिगहा […]
पूजा सामग्री प्रवाहित…
प्रसाद ने नहर के पानी को बंद करवा दिया. देर शाम तक दोनों बहनों की तलाश जारी थी.
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. अशोक कुमार सोनी की 16 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी व रामनरेश की 20 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी अपनी अन्य छोटी बहनों के साथ नहर के ऊपर बने पुल पर से पूजा की सामग्री प्रवाहित करने गयी थी. इस बीच पूजा और मनीषा शौच के लिए नहर में उतर गयीं. नहर में उतरने के दौरान पूजा का पैर फिसल गया और वह नहर में डूबने लगी. पूजा को डूबते देख मनीषा उसे बचाने के लिए नहर में कूद पडी. इससे दोनों बहनें डूब गयीं.
पूजा व मनीषा के साथ आयीं उसकी छोटी बहनें काजल व अन्य ने शोर मचाया, लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. थक-हार कर उन लड़कियों ने घर जाकर घटना की सूचना दी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. नहर में डूबनेवाली दोनों बहनों की तलाश गोताखोरों से करायी गयी, लेकिन दोपहर बाद तक सफलता नहीं मिली. दोनों बहनों की तलाश देर शाम तक जारी थी.
पूजा स्नातक व मनीषा इंटर की है छात्रा
नहर में डूबनेवाली छात्रा पूजा कुमारी जमुहार स्थित बाबा गणिनाथ में स्नातक खंड तृतीय की छात्रा है, जबकि मनीषा कमारी महिला काॅलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
घर पर दादी के श्राद्ध की चल रही थी तैयारी
नहर में डूबनेवाली बहनों की दादी का श्राद्ध कर्म होनेवाला था. श्राद्ध को लेकर घर में तैयारी चल रही थी. इसी बीच दोनों बहनों के डूबने की मनहूस सूचना घरवालों को मिली. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घर के लोग श्राद्ध का कार्य छोड़ नहर की ओर दौड़ पड़े. दिनभर दोनों बहनों की तलाश में परिजन नहर में नजर गड़ाये रहे, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.
माहाजाल बना शोभा की वस्तु
अनुमंडल क्षेत्र में सोन व अन्य नहरों में डूबने के दौरान बचाने के लिए अनुमंडल प्रशासन के पास महाजाल उपलब्ध कराया गया है, लेकिन उपयोग नहीं होने से वह शोभा की वस्तु बनी कर रह गया है. समय रहते महाजाल का उपयोग किया जाता, तो लड़कियों को निकाला जा सकता था.
पूर्व पार्षद सहित अन्य ने प्रशासन को किया सहयोग
नहर में दो लड़कियों के डूबने की खबर सुनते ही पूर्व पार्षद सुरेश सेठ, मोहन सिंह व रालोसपा नेता रिंकू सोनी घटनास्थल पहुंचे और प्रशासन का हर संभव मदद की.
डेहरी के जक्खी बिगहा स्थित फोरलेन पुल के पास की घटना
मोहन बिगहा में पसरा मातमी सन्नाटा
नहर का पानी किया गया बंद तलाश में जुटे गोताखोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement