पकड़ा गया सरगना तकिया बाजार के प्रमोद चौधरी व शिवसागर के राकेश कुमार
सासाराम नगर : हजारीबाग से चोरी हुई एक कार को पुलिस ने सासाराम में बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस की सूचना पर मॉडल व दरिगांव थानों की पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर शहर में काली स्थान के समीप बरामद की है. मौके से वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित दो चार पकड़े गये. गिरफ्तार सरगना तकिया बाजार निवासी प्रमोद चौधरी व शिवसागर निवासी राकेश कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि हजारीबाग से मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे स्विफ्ट डिजायर कार चोरी होने की सूचना मिली. सुबह छह बजे कार मालिक को इसकी जानकारी हुई और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी.
गाड़ी में लगा था जीपीएस : थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में जीपीएस लगा था. झारखंड पुलिस जीपीएस से लोकेशन का पता करने लगी तो चोर हजारीबाग से बरही पहुंचा और फोरलेन सड़क पकड़ सासाराम की तरफ बढ़ने लगा. कार जिस थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही थी झारखंड पुलिस उस थानों को सूचना देते जा रही थी. कार जैसे डिहरी से आगे बढ़ी इसकी सूचना मुफस्सिल, दरिगांव, नगर व मॉडल थानों को मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार का पीछा किया गया. कार मकबरा होते हुए काली स्थान पहुंची थी जहां चोर कार के नंबर प्लेट को बदलने के लिए दुकान पर खड़ा किया था जिसे वहीं दबोच लिया गया.
शातिर चोर है गिरोह का सरगना : सरगना प्रमोद चौधरी बहुत ही शातिर है. गिरोह में आधा दर्जन युवा शामिल है. गिरोह बाइक, कार, ट्रैक्टर आदि वाहन चोरी कर दूसरे प्रदेश में बेचते है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. गिरोह के सभी सदस्यों की पहचान हो गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कार बरामदगी की सूचना हजारीबाग पुलिस को दी गयी है. उनके आने पर कार को उनको सौंप दिया जायेगा.
घर में शादी समारोह में शामिल होने आये थे गाड़ी मालिक
हजारीबाग में प्रभात खबर से जुड़े प्रतिनिधि ने बताया कि कार बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड अंतर्गत सरेया गांव से चोरी हुई है. कार सरेया निवासी रामजी गोप की बतायी जा रही है. श्री गोप बोकारो में नौकरी करते है और इस समय गांव एक शादी समारोह में शामिल होने आये है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक हजारीबाग पुलिस सासाराम नहीं पहुंची थी.