अवैध व्यापार के विरुद्ध भी लोगों को किया जागरूक, निकाली रैली
Advertisement
गुलाब देकर खिलाड़ियों ने शहरवासियो को नशीले पदार्थों के प्रति किया सचेत
अवैध व्यापार के विरुद्ध भी लोगों को किया जागरूक, निकाली रैली कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में हुआ खेल कूद का आयोजन सासाराम ऑफिस : बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसके लिए मंगलवार […]
कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में हुआ खेल कूद का आयोजन
सासाराम ऑफिस : बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसके लिए मंगलवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किये गये. सबसे पहले सूबह में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी, एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं व शिवसागर, मलवार के खिलाड़ियों ने शहर में रैली निकाली. रैली फजलगंज न्यू स्टेडियम से निकल कर बीडीओ कार्यालय, कालीस्थान, कचहरी मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
रैली को जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार व कार्यक्रम के संयोजक विनय कृष्ण ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. शहर भ्रमण के बाद पोस्ट ऑफिस चौराहे पर खिलाड़ियों ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध राहगीरों को गुलाब देकर जागरूक किया. इसके बाद न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित मल्टी परपस हॉल में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. जिसमें बालक व बालिकाओं का अलग-अलग मैच हुआ. बालिका वर्ग में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को पराजित किया.
वहीं, बालक वर्ग में सासाराम की टीम ने शिवसागर की टीम को पराजित कर दिया. कबड्डी के खिलाड़ियों को एमवीआई मृत्युंजय सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. दोपहर बाद फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. मैच श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब व एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के बीच खेला गया. इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक विनय कृष्ण ने बताया कि 26 जून को यूएनओ द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. खिलाड़ियों द्वारा इस विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना था. परन्तु भारी बारिश होने के कारण क्रिकेट मैच को रद्द कर दिया गया. मैच 27 जून बुधवार को खेला जायेगा. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.
नशे की हालत में आवास सहायक गिरफ्तार
ग्रामसभा में शराब के नशे में कर रहे थे हंगामा
नोखा. श्रीखिंडा पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा में शराब के नशे में हंगामा कर रहे आवास सहायक को बीडीओ ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीएचसी में मेडिकल जांच कर शराबी आवास सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने इसकी पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रीखिंडा पंचायत भवन पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. श्रीखिंडा पंचायत के आवास सहायक धावा बिक्रमगंज निवासी मनोज कुमार को मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बीडीओ ने बताया कि श्रीखिंडा पंचायत भवन में बीपीएल सूची में जिनका नाम नहीं है,
जिनको अपना आवास नहीं है, उन लोगों का चयन करने के लिए मुखिया कलावती देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा बुलायी गयी थी. ग्रामसभा में आवास सहायक शराब के नशे में हंगामा करते मुखिया को अनाप सनाप बोल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement