31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाते में पड़ी है राशि, एटीएम से नहीं हो रही निकासी

क्षेत्र का कोई भी एटीएम ठीक से नहीं कर रहा काम चेनारी : बैंकों में कम भीड़ हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, लेकिन सरकार के इस सपने को चेनारी प्रखंड क्षेत्र में लगे एटीएम तोड़ रहे हैं. शादी का मौसम लगभग अंतिम चरण में है, […]

क्षेत्र का कोई भी एटीएम ठीक से नहीं कर रहा काम

चेनारी : बैंकों में कम भीड़ हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, लेकिन सरकार के इस सपने को चेनारी प्रखंड क्षेत्र में लगे एटीएम तोड़ रहे हैं. शादी का मौसम लगभग अंतिम चरण में है, लेकिन क्षेत्र का कोई भी एटीएम ठीक से काम नहीं कर रहा है. जबकि शादी विवाह के मौसम में लोगों को पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. फिर भी बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
लोगों के खाते में राशि पड़ी रह जा रही है, लेकिन किसी एटीएम से राशि निकल नहीं रही है.सुबह एक घंटा चालू होने के बाद एटीएम के पास उपस्थित गार्ड या कर्मी द्वारा लोगों को यह कह कर वापस लौटा दिया जा रहा है कि लिंक फेल है. वहीं कई एटीएम बीते एक महीने से बंद हैं. इस बीच उनका शटर ही नहीं उठा है.
क्या कहते हैं लोग
एटीएम व्यवस्था तो पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. यदि किसी को तत्काल पैसों की आवश्यकता हो, तो उसे एटीएम से पैसा मिलना मुश्किल है. बैंक प्रबंधन द्वारा लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
भरत प्रसाद जायसवाल
एटीएम व्यवस्था काफी लचर है. यह समस्या कोई नयी नहीं है. लेकिन इस समस्या के प्रति पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. एटीएम व्यवस्था ठीक नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसकी चिंता बैंक प्रबंधन को नहीं है.
उपेंद्र गुप्ता
चेनारी में लगे सभी एटीएम बेकार हो चुकी है. कभी चालू होती हैं, कभी नहीं. यदि चालू हुई भी तो मुश्किल से एक घंटा चलती है. इस दौरान काफी कम लोगों को ही राशि मिल पाती है. ऐसे में राशि होते हुए भी लोग कंगाल हैं.
राजू पासवान
राशि निकालने के लिए पहले तो पूरे नगर में घूम कर यह देखना पड़ता है कि कौन एटीएम चालू है. जो एटीएम चालू होता है, उसके पास नंबर लगाना पड़ता है. जब तक नंबर आता है तब तक एटीएम की राशि खत्म हो जाती है, या फिर लिंक फेल हो जाता है.
प्रवीण कुमार
कई एटीएम एक महीने से हैं बंद
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक केके तिवारी ने कहा कि एसबीआई के एटीएम में कोई परेशानी नहीं है. जब उनसे यह पूछा गया कि एटीएम में जब कोई परेशानी नहीं है तो सुबह शाम ही क्यों एटीएम खुलता है, तो उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा. वहीं जिले के एटीएम की समस्या के संबंध में एलडीएम के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो आॅफ बता रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें