सासाराम : सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल सह छात्रावास के छात्र-छात्राएं सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. वो जल्द अपने स्कूल में पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं. लेकिन सरकार को शायद यह मंजूर ही नहीं है. इसलिए तो अभी तक इसमें पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी है. यहां के अस्पताल सह छात्रावास में अब तक कई सुविधाएं भी नदाराद हैं.
जिसके कारण सत्र शुरू होने में विलंब हो रहा है. गौरतलब है कि विगत वर्ष जीएनएम स्कूल सह छात्रावास सदर अस्पताल परिसर में बन कर तैयार हुआ. विगत चार दिसम्बर 2017 को स्कूल के प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद स्कूल प्राचार्य के हाथों में सौंप दिया गया. इसके बाद भवन में स्टूडेंट्स के लिए चेयर, टेबल, पलंग व अन्य फर्नीचर को स्कूल में लगाया गया. अप्रैल माह में सत्र शुरू होने की बात हुई. अप्रैल माह के बाद अब मई माह भी अंत की ओर बढ़ चला है लेकिन सत्र शुरू नहीं हो सका.
सत्र शुरू होने में क्या है समस्या
सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल में पढ़ाई नहीं होने के वैसे तो कई कारण हैं. लेकिन, उनमें सबसे महत्वपूर्ण कारण शिक्षकों की मौजूदगी व बिजली बताया जा रहा है. इसी माह में सत्र को शुरू कर देना है, लेकिन न तो अब तक स्कूल में शिक्षक की उपलब्धता हो पायी है और न ही छात्रावास के लिए कोई वार्डेन रखा गया है. जिसके कारण सत्र को अब तक शुरू नहीं किया जा सका है.
57 छात्रों का हो चुका है एडमिशन
जीएनएम स्कूल सह छात्रावास के लिए अब तक 57 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. जो अपने सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.