29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जला ट्रांसफार्मर, आग लगने से बचे कई घर

सासाराम शहर : शहर के वार्ड-38 के आलमगंज मुहल्ले का ट्रांसफाॅर्मर रविवार की रात जल गया. ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण पूरी रात मुहल्ले में बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार रात करीब दस बजे मुहल्ले के लोग अपने-अपने घरों में थे. इसी बीच ट्रांसफाॅर्मर से तेज आवाज हुई और अचानक अंधेरा छा गया. ट्रांसफाॅर्मर से […]

सासाराम शहर : शहर के वार्ड-38 के आलमगंज मुहल्ले का ट्रांसफाॅर्मर रविवार की रात जल गया. ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण पूरी रात मुहल्ले में बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार रात करीब दस बजे मुहल्ले के लोग अपने-अपने घरों में थे. इसी बीच ट्रांसफाॅर्मर से तेज आवाज हुई और अचानक अंधेरा छा गया. ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी कई घरों के छज्जे पर गिरी.
जिससे कई घरों में आग लगने की संभावना के मद्देनजर लोग तत्परता दिखाते उसे बुझाने लगे. कई घरों में आग लगने से बच गयी.ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद मुहल्ले के लोगों को पूरी रात अंधेरे में ही रहना पड़ा. उमस भरी गर्मी में लोग कभी छत पर जा रहे थे, तो कभी नीचे. छोटे बच्चे भी रात भर परेशान रहे. सबसे ज्यादा पानी को लेकर लोग परेशान रहे. पानी का सप्लाइ बंद हो गया. सोमवार को मुहल्ले के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे. बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए कार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. नगर पार्षद वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जलने की सूचना विभाग को दे दी गयी है. उम्मीद है जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर बदला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें