19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सासाराम में शेरशाह मकबरे के पास मिले छह बम, दो मौके से हुए फरार, स्कॉर्पियो जब्त

सासाराम : शेरशाह सूरी के मकबरे के पास से रविवार की रात करीब 10:15 बजे पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किये. मौके पर तीन संदिग्ध लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. ये तीनाें लाेग राेहतास जिले के ही बताये गये हैं. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने बताया कि बमाें के साथ पकड़े गये लाेगाें […]

सासाराम : शेरशाह सूरी के मकबरे के पास से रविवार की रात करीब 10:15 बजे पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किये. मौके पर तीन संदिग्ध लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. ये तीनाें लाेग राेहतास जिले के ही बताये गये हैं. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने बताया कि बमाें के साथ पकड़े गये लाेगाें से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, शुरुआती पूछताछ में तीनाें ने खुद काे निर्दाेष बताया है.
रविवार की रात नगर थाने के एसआई प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में गश्त लगी रही पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर जब शेरशाह सूरी के मकबरे के दक्षिण स्थित पाेस्ते खां मस्जिद के समीप जांच-पड़ताल शुरू की, ताे उसे छह बम हाथ लगे.
साथ ही बम बनाने के कुछ सामान भी. पुलिस ने इन जिंदा बम और बनाने की सामग्री के साथ पास ही एक स्कॉर्पियाे की आड़ में बैठे तीन लाेगाें काे भी पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दाे लाेग वहां से भाग गये. जाे पकड़े गये हैं, उनके नाम शाहिद, सईद और एहराज अहमद बताये गये हैं. इनमें शाहिद व सईद बिक्रमगंज के रहने वाले हैं. एहराज, जाे खुद काे गाड़ी का ड्राइवर बताया है, दिनारा का रहनेवाला है.
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गये तीनाें लाेगाें ने शुरुआती पूछताछ में खुद काे बराती व निर्दाेष बताया. पर, उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने उस स्कॉर्पियाे गाड़ी काे भी जब्त कर लिया है, जिसकी आड़ में पकड़े गये लाेग बैठे थे. पुलिस घटनास्थल से फरार हुए दाे लाेगाें की खाेजबीन में भी लग गयी है. श्री ढिल्लाे के मुताबिक, उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पकड़े गये बमाें काे भी निष्क्रिय नहीं किया जा सका था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel