13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की खरीद 10 दिनों बाद

सासाराम कार्यालय : समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी वरीय उपसमाहर्ता, वरीय अधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2013-14 में धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट पर चर्चा करने के साथ ही तय समय सीमा […]

सासाराम कार्यालय : समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी वरीय उपसमाहर्ता, वरीय अधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2013-14 में धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट पर चर्चा करने के साथ ही तय समय सीमा में एसएफसी द्वारा सीएमआर जमा कराने पर विस्तृत चर्चा हुई.

वित्तीय वर्ष 2014-15 में गेहूं अधिप्राप्ति को ले जल्द ही दिशा निर्देश जारी होगा. इस संबंध में पैक्स अध्यक्षों व क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा डीएम ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 10 दिनों में गेहूं अधिप्राप्ति का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि एसएफसी के क्रय केंद्रों व गोदामों को शीघ्र ही खाली करा गेहूं के लिए सुरक्षित रखा जायेगा.

बरसात शुरू होने से पूर्व पूरे जिले में गेहूं अधिप्राप्ति का काम खत्म कर लिया जायेगा. वहीं बीपीएल कार्डधारकों को समय से राशन कार्ड वितरित करने के साथ अनाज वितरण पर भी आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने तीनों एसडीओ को निर्देश दिया कि अंत्योदय योजना के अंतर्गत अनाज के वितरण में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

लोकसभा चुनाव 2014 के अंतर्गत वाहन कोषांग के तहत पकड़े गये वाहनों की सूची ऑनलाइन सूची व चालान जमा कर वाहन मालिकों को भुगतान संबंधी निर्देश भी दिये. जिले के विभिन्न स्कूलों में एमडीएम योजना के अंतर्गत आ रही गड़बड़ियों को देखते डीएम ने एमडीएम की जांच करने का निर्देश दिया. विदित हो कि दो दिन पहले ही कटार(इंद्रपुरी) में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खाने के दौरान छिपकली मिलने की बात सामने आने से काफी हड़कंप मचा था. बैठक में जिलाधिकारी के अलावे तीनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, ओएसडी, डीपीआरओ, वरीय प्रभारी अधिकारी समेत कई अन्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें