17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल गया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल

सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल में बदलाव हो चुका है. अब जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गांव रेहल में नहीं, अब संझौली प्रखंड के सुसाढ़ी गांव का दौरा करेंगे. इसकी जानकारी जैसी उच्च अधिकारियों को मिली उनमें हड़कंप मच गया. प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारी तत्काल रेहल गांव को […]

सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल में बदलाव हो चुका है. अब जिले के पहाड़ी क्षेत्र के गांव रेहल में नहीं, अब संझौली प्रखंड के सुसाढ़ी गांव का दौरा करेंगे. इसकी जानकारी जैसी उच्च अधिकारियों को मिली उनमें हड़कंप मच गया. प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारी तत्काल रेहल गांव को छोड़ सुसाढ़ी गांव की ओर कूच कर गये. सुबह से ही सुसाढ़ी गांव में अधिकारियों का जमवाड़ा लगा. यहां के अब हर संबंधित विकास कार्य का जायजा लेने लगे.

साथ ही तत्काल प्रभाव से विकास शुरू भी कर दिया गया. सात निश्चय योजना के तहत किये गये विकास कार्य की समीक्षा हुई. हर घर नल का जल, बिजली, पानी, गली-नली आदि विकास कार्य तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री का आगमन 13 जनवरी का प्रस्तावित तिथि निर्धारित है. सीएम के आगमन व कार्यक्रम को लेकर पहाड़ी क्षेत्र के गांव रेहल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं

लेकिन सरकार से पत्र के माध्यम से सूचना मिलने के बाद कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है. अब रेहल गांव नहीं, पहले संझौली प्रखंड की अमैठी पंचायत के सुसाढ़ी गांव में मुख्यमंत्री का भ्रमण दौरा करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सीएम के सभा स्थल से लेकर गांव में विकास कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण की तैयारी युद्ध स्तर से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों, उपविकास आयुक्त उदिता सिंह, डीपीआरओ देवब्रत मिश्रा, बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जदयू नेता धनंजय भाई पटेल सहित आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें