बहाली स्थल पर चिकित्सा, परिवहन व शौचालय की होगी अतिरिक्त व्यवस्था
Advertisement
सेना बहाली में 11 जिलों के 70 हजार युवा होंगे शामिल
बहाली स्थल पर चिकित्सा, परिवहन व शौचालय की होगी अतिरिक्त व्यवस्था सासाराम सदर : जिले में छह से 18 जनवरी तक सेना की बहाली होगी. सेना बहाली में 11 जिलों के करीब 70 हजार युवा भाग लेंगे. सभी जिलों के लिए अलग-अलग समय का निर्धारित की गयी है. बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर […]
सासाराम सदर : जिले में छह से 18 जनवरी तक सेना की बहाली होगी. सेना बहाली में 11 जिलों के करीब 70 हजार युवा भाग लेंगे. सभी जिलों के लिए अलग-अलग समय का निर्धारित की गयी है. बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीपीआरओ देवव्रत मिश्र ने बताया कि सेना भर्ती रैली में लगभग 70 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. प्रतिभागियों की बड़ी संख्या को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण व गश्ती कार्य की तैयारी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ कर दी गयी है.
रहेगी हर तरह की व्यवस्था
केंद्र पर अग्निशमन व पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी. इसके लिए अग्निशाम पदाधिकारी व पेयजल के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है. केंद्र पर प्रतिदिन दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही अस्थायी शौचालय/मूत्रालय की व्यवस्था होगी. प्रतिभागियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को बस, ऑटो व अन्य वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जा चुका है. केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था की समूचित व्यवस्था रहेगी. प्रतिभागियों के दौड़ के दौरान किसी के चोटिल होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के साथ पूरी मेडिकल टीम व एंबुलेंस की तैनाती की गयी है.
सूची 11 जिले के प्रतिभागियों की
समय सारणी
दिनांक जिला
6 जनवरीजमुई
7 जनवरीनालंदा, नवादा
8 जनवरीजहानाबाद, कैमूर
9 जनवरीअरवल, औरंगाबाद
10 जनवरी गया
11 जनवरीलखीसराय, अरवल
12 जनवरीऔरंगाबाद, जमुई
13 जनवरीजमुई, जहांनाबाद, कैमूर, नालांदा, नवादा, शेखपुरा
14 जनवरीजहानाबाद, कैमूर, नालंदा
15 जनवरीगया, नवादा, शेखपुरा
16 जनवरी गया
17 जनवरी रोहतास
18 जनवरी रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement