Advertisement
60 फीसदी पैक्सों ने धान खरीद के लिए नहीं भेजा प्रस्ताव, अभी और होगा विलंब
प्रस्ताव को विभाग से कराना होगा अनुमोदित सासाराम ग्रामीण : संचिकाओं में धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर से शुरू है. अधिप्राप्ति के लिए पैक्स समितियों को चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. यह प्रक्रिया अब तक अधूरी है. लेकिन, विभाग नमी के बहाना बनाकर धान अधिप्राप्ति में अपनी कमियां छुपाने का लगातार प्रयास का रही है […]
प्रस्ताव को विभाग से कराना होगा अनुमोदित
सासाराम ग्रामीण : संचिकाओं में धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर से शुरू है. अधिप्राप्ति के लिए पैक्स समितियों को चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. यह प्रक्रिया अब तक अधूरी है. लेकिन, विभाग नमी के बहाना बनाकर धान अधिप्राप्ति में अपनी कमियां छुपाने का लगातार प्रयास का रही है जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 247 पैक्स समितियां एवं 17 व्यापार मंडल केंद्रों पर अधिप्राप्ति किया जाना है.
लेकिन, सहकारिता विभाग को महज 100 पैक्सों ने चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव भेजा है और 147 पैक्सों केंद्रों ने चयन प्रस्ताव विभाग को नहीं भेजा है. इससे अधिप्राप्ति पर विलंब का खतरा मंडराने लगा है. नियमावली के अनुसार, पैक्सों द्वारा प्रस्ताव भेजना है.
इसके बाद उसे अनुमोदित कराना होता है. तभी संबंधित पैक्स व व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति कर सकेंगे. पिछली बार 230 पैक्सों को अधिप्राप्ति के लिए चयनित किया गया था. इसमें से 10 पैक्स केंद्र खरीदी नहीं कर पाये थे. अधिकारी बतातें है कि जो पैक्स खरीदी नहीं कर पायें थे उसमें विभिन्न कारण थे.
विभाग कर रहा नाकामी छुपाने का प्रयास: सही मायने में विभाग धान अधिप्राप्ति के लिए कागजी घोड़े दौड़ा रहें हैं.खरीदी के लिए वे पूरी तरह तैयार है, लेकिन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए वे नमी को कारण बताते है. प्रबंध निदेशक के मुताबिक, धान की वर्तमान नमी 22 से 24 फीदसी बताया जाता है. लेकिन, अधिप्राप्ति के लिए विभाग ने 17 से 19 प्रतिशत मानक निर्धारित किया है. सवाल यह है कि जब प्रस्ताव आया ही नहीं है तो क्रय केंद्र क्या हवा में खोले गये है? क्या जो पैक्स प्रस्ताव नहीं भेजे है उन पर कार्रवाई होगी?
अधिप्राप्ति के पूर्व बिक जायेगा किसानों का धान: धान अधिप्राप्ति शुरू तो नहीं हुई है लेकिन बिचौलियों द्वारा खरीदारी प्रारंभ की जा चुकी है. ऐसे में किसानों का धान अधिप्राप्ति के पूर्व बिचौलियों के हाथों बिक जायेंगे. तथा किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. जिले के कई जगहों पर किसानों का धान तैयार है लेकिन किसान वंचित है.
अब तक नहीं मिला प्रस्ताव
पैक्स अध्यक्षों द्वारा खरीदी के लिए केंद्र चयन का प्रस्ताव भेजना आवश्यक है. लेकिन, अभी तक 100 पैक्सों ने ही प्रस्ताव भेजा है. शेष प्रस्ताव आने के बाद क्रय केंद्र खोलने का काम शुरू होगा. दो दिनों के भीतर सभी तैयारी पुरी कर लिये जायेंगे. धानों में नमी के कारण खरीदी प्रभावित है.
निकेश कुमार, प्रबंध निदेशक सहकारिता विभाग
एक नजर आंकड़ों पर
कुल पैक्स समितिया 247
व्यापार मंडल 17
प्रस्ताव नहीं भेजने वाले पैक्स 147
प्रस्ताव भेजने वाले पैक्स 100
विगत वर्ष खरीदी में शामिल पैक्स- 230
बिते वर्ष खरीदी नहीं करने
वाले पैक्स- 10
डिफाल्टर रहे पैक्स 17
खरीदी का निर्धारित लक्ष्य 2.10 लाख एमटी
साधारण धान की कीमत 1550
उच्च किस्म का धान 1590
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement