7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगरेलियां मनाते दो युवक युवतियां व संचालक गिरफ्तार

बिहिया स्थित होटल अरविंदम में कई महीनों से चल रहा था धंधा बिहिया : नगर के मेन रोड स्थित अरविंदम होटल में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर पुलिस ने पुलिस ने छापेमारी कर होटल के कमरों में रंगरलियां मना रहे दो युवकों व दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल का […]

बिहिया स्थित होटल अरविंदम में कई महीनों से चल रहा था धंधा

बिहिया : नगर के मेन रोड स्थित अरविंदम होटल में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर पुलिस ने पुलिस ने छापेमारी कर होटल के कमरों में रंगरलियां मना रहे दो युवकों व दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल का नेतृत्व जगदीशपुर एएसपी दयाशंकर ने किया. इस मौके पर बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा व बिहिया थाने की पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के संचालक लालबाबू प्रसाद को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. होटल का संचालक मूल रूप से बिलौटी गांव का रहनेवाला बताया जाता है जो कि बिहिया में ही घर बनाकर रहता है.
जानकारी के अनुसार उक्त होटल में विगत कई माह से पैसे लेकर युवक व युवतियों को बिना पहचान पत्र के कमरा उपलब्ध कराया जा रहा था. बताया जाता है कि होटल संचालक द्वारा युवकों व युवतियों को छह सौ से लेकर एक हजार तक रुपया लेकर दो से तीन घंटों तक के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाता था. मंगलवार को पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली कि कमरे में युवक-युवतियां रंगरलियां मना रहे हैं, वैसे ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से दो युवक व दो युवतियों को पकड़ा गया. कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस को कंडोम भी हाथ लगी. पकड़े गये युवकों में आरा के शीतल टोला निवासी राजकुमार गुप्ता व बिहिया के टिपुरा गांव निवासी एनामुल हक का नाम शामिल है.
वहीं पकड़ी गयी एक युवती शीतल टोला आरा की है, जबकि दूसरी बिहिया थाना क्षेत्र के बिलौना खरौनी की रहनेवाली है. आरा के शीतल टोला की रहनेवाली युवती शादीशुदा बतायी जाती है.
पुलिस ने पकड़ा तो गलत नाम-पता बता कर रहे थे गुमराह
पुलिस की पकड़ में आये युवक व युवतियों ने पहले तो पुलिस को फर्जी नाम-पता बताकर गुमराह करना चाहा परंतु पुलिस की सख्ती से पेश आने के बाद उन्होंने सही नाम व पता बताया. पकड़े गये युवक व युवती थाने में भी पुलिस से सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर होटल संचालक समेत युवक-युवतियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें