इसीआर व राइट्स के अधिकारी रहे मौजूद
Advertisement
रेल कारखाना लगाने के लिए राइट्स और इसीआर के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
इसीआर व राइट्स के अधिकारी रहे मौजूद डेहरी कार्यालय : डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने को लेकर इसीआर (पूर्व मध्य रेलवे) व राइट्स के बीच एमओयू पर शुक्रवार की शाम इसीआर के मुख्यालय हाजीपुर में हस्ताक्षर हुआ. इस मौके पर काराकाट के सांसद सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम डीके गायन […]
डेहरी कार्यालय : डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने को लेकर इसीआर (पूर्व मध्य रेलवे) व राइट्स के बीच एमओयू पर शुक्रवार की शाम इसीआर के मुख्यालय हाजीपुर में हस्ताक्षर हुआ. इस मौके पर काराकाट के सांसद सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम डीके गायन सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे. राइट्स के साथ डालमियानगर रेल कारखाना परिसर से स्क्रैप हटाने से लेकर निर्माण कार्य कराने तक के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है.
इसीआर के सीएमइ अनिल शर्मा व राइट्स के ग्रुप जनरल मैनेजर अनिल विज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इसीआर के महाप्रबंधक डीके गायन ने कहा कि परिसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह को रेलवे ने 2006-07 में क्रय किया था. वहां कबाड़ हटाने व नये रेल कारखाना लगाने की जिम्मेदारी रेलवे के बैगन प्रोजेक्ट ऑर्गनाइजेशन को दिया गया था.
किसी कारणवश कबाड़ हटाया नहीं जा सका. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने काफी प्रयास किया व आज खुशी की बात है कि यहां रेल कारखाना लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. श्री कुशवाहा के प्रयास के बाद रेल मंत्रालय में गत 23 जून को हुई बैठक में इसे राइट्स को सौंपने का निर्णय लिया गया था. रेलवे मंत्रालय के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को यह कार्य संपन्न हो गया. मौके पर उपस्थित राइट्स के टेक्निकल डायरेक्टर मुकेश राठौर ने भरोसा दिलाया कि राइट्स वहां के कबाड़ को हटा कर उद्योग लगाने तक का कार्य जल्द संपन्न करेगी. तीन माह में कबाड़ का पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय, हाजीपुर, में हुई बैठक
कॉपलर, वैगन मरम्मत कारखाने का प्रस्ताव
श्री कुशवाहा ने कहा कि विरान पड़े डालमियानगर के लोग के लिए उनके सपनों का ड्रीम प्रोजेक्ट आज मूर्त रूप ले रहा है. उन्होंने कहा की डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने को लेकर वह तीन वर्षों से सतत प्रयत्नशील थे. आज उसमें सफलता मिल गयी. उन्होंने कहा कि यहा रेल बैगन मरम्मत कारखाना, कॉपलर व रेल बैगन कारखाना लगाया जाना है. उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेलवे के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस एमओयू साइन होने के मौके पर रालोसपा के रोहतास जिला अध्यक्ष राम परीखा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, जिला सचिव संतोष चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. वहीं इस कार्य पर रालोसपा नेता प्रमोद महतो, रिंकू सोनी, कुमार रितेश सिंह, भाजपा नेता अजय सिंह, बबल कश्यप, गोपाल चौरसिया, साकेत कुमार पांडेय, प्यारेलाल ओझा ने खुशी जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement