Advertisement
पुलिस ने कार से जब्त की 2400 पाउच देसी शराब
शराब के साथ जब्त कार का नंबर निकला स्कूटर का धंधेबाज भागने में सफल शराब लदी कार कीचड़ में फंसी डेहरी सदर : पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया शराब ढोनेवाले वाहन का नंबर प्लेट की जगह दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगा कर वाहन का उपयोग कर रहे हैं, ताकि शराब ढोने के […]
शराब के साथ जब्त कार का नंबर निकला स्कूटर का
धंधेबाज भागने में सफल
शराब लदी कार कीचड़ में फंसी
डेहरी सदर : पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया शराब ढोनेवाले वाहन का नंबर प्लेट की जगह दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगा कर वाहन का उपयोग कर रहे हैं, ताकि शराब ढोने के दौरान पुलिस से बच कर शराब लदे वाहन को छोड़ कर भाग भी गये, तो पुलिस धंधेबाज तक नहीं पहुंच सके.
थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज के समीप मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ. पुलिस ने शराब लदे एक सफेद रंग के मारुति कार को पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने शराब के साथ जब्त कार के नंबर प्लेट पर अंकित नंबर यूपी33सी 2122 के कार मालिक की तहकीकात करना शुरू किया, तो पता चला कि कार पर अंकित नंबर स्कूटर का है.
पुलिस ने जब्त कार से 2400 पाउच देशी शराब बरामद किया. लेकिन धंधेबाज भागने में सफल रहे. हालांकि, की जब्त शराब लदे कार को कीचड़ में फंसे होने के कारण पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी. तब जाकर फंसे कीचड़ से निकाला गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement