11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाइयों की कलाईयों पर सजेगा बहनों का प्यार

गिफ्ट पैक में मेकअप का भी सामान, भा रहे जरकिन पेडेंट भी सासाराम शहर : माथे पर चंदन का टीका, कलाई पर लंबी उम्र की दुआ का धागा बांधने के त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाजार में राखी, गिफ्ट व मिठाईयों की दुकानें सज चुकी हैं. दुकानदार भी बहनों की पसंद […]

गिफ्ट पैक में मेकअप का भी सामान, भा रहे जरकिन पेडेंट भी
सासाराम शहर : माथे पर चंदन का टीका, कलाई पर लंबी उम्र की दुआ का धागा बांधने के त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाजार में राखी, गिफ्ट व मिठाईयों की दुकानें सज चुकी हैं. दुकानदार भी बहनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके के गिफ्ट पैक तैयार कर रहे है.
चॉकलेट पैकेट, मेकअप किट, फैशनेबल ड्रेस, जरकिन पेंडेंट आदि खरीदने का क्रेज बढ़ा है. रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सोमवार को है. इसको लेकर शहर के लगभग सभी बाजार सज गए हैं. हर वर्ष बाजार में नए-नए विकल्प आते हैं गिफ्ट के लिए, जिसे कि भाई और बहन एक-दूसरे को खुशी से देते हैं. सभी चाहते हैं कि उनका उपहार सबसे अच्छा हो और उनके प्रियजन गिफ्ट पाकर स्पेशल फील करें. समय के साथ गिफ्ट की श्रेणी में भी काफी बदलाव आया है और आज के जमाने में गिफ्टिंग के कई विकल्प विकसित हो चुके हैं. उपहार बनाने वाले कारीगर भी काफी रचनात्मक हो चुके हैं.
नई-नई डिजाइन का उपहार बनाकर लोगों को चकित कर रहे हैं. पहले कार्ड, मिठाई और पैसों के इन्वेलप से काम चल जाता था और पाने वाले लोग काफी खुश हो जाते थे. लेकिन अभी समय बदल चुका है. हर भाई अपनी बहन को अनोखा उपहार देना चाहते हैं. इसी चाह के कारण कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की काफी मांग है. फिलहाल बाजार में कई तरह के ऑफर्स की बारिश हो रही है, जिससे राखी की शॉपिंग में लोगों को आसानी हो रही है. लोग अपनी पसंद के अनुसार चीजें खरीद सकते हैं.
हाथों पर मोटू-पतलू और छोटा भीम भी: चंदन, रुद्राक्ष के साथ बाजार में इस बार छोटे भाई-बहनों को काटरून की राखिया भी पसंद आ रहीं हैं. कंपनियों ने मोटू-पतलू, डोरीमोन, डॉल, छोटा भीम, मोर पंख, फूल राखी भी तैयार की है. इसके अलावा क्रिस्टल बीटस, फैंसी पत्थर राखिया भी हाथों में नजर आएंगी. जयपुरी पटका राखी भी बहनें भाइयों के लिए खरीदारी कर रहीं है.
कथा रक्षा पर्व की
वैदिक काल में एक बार देव-दानवों में युद्ध हुआ. इसमें 12 वर्षो तक देवता बार-बार हारते चले गए. इस पर देवों के मंत्री बृहस्पति की अनुमति से युद्ध रोक दिया गया. उनके ही आदेश पर इंद्राणियों ने इंद्र का रक्षाबंधन किया.
उसके प्रभाव से देवराज इंद्र राक्षसों का संहार करने में सफल हुए व विजय प्राप्त हुई. वह तिथि श्रवण शुक्ल पूर्णिमा थी. तभी से सनातन धर्मियों में रक्षाबंधन पर्व मनाने के परंपरा चली आ रही है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को और ब्राह्मण अपने यजमानों को रक्षा सूत्र बांध कर पूरे एक वर्ष तक के लिए सुरक्षित करते हैं.
100 से 1000 तक का चॉकलेट गिफ्ट पैक
दुकानदारों ने गिफ्ट में देने के लिए चॉकलेट पैक तैयार किये हैं. 1000 रुपये के पैक में सभी साइज की चॉकलेट रखी गईं हैं. इसे गिफ्ट पैक और थाली के रूप में सजाया गया है. धर्मशाला रोड, गौरक्षणी, गोला बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, बौलिया रोड आदि क्षेत्रों में दुकानें सज चुकी हैं. अन्य त्योहारों की तरह रक्षा बंधन से पूर्व भी दुकानदारों ने नई और पुरानी राखिया निकाल कर दुकानों के बाहर सजा ली हैं. इस बार बाजार में चाइनीज राखिया कम दिखाई दे रही हैं.
होम डेकॉर के बेहतर विकल्प मौजूद
धर्मशाला रोड के दुकानदार लालजी उपाध्याय कहते है कि उनके पास होम डेकॉर के बेहतरीन विकल्प हैं, जो गिफ्ट देने के लिए उत्तम चॉइस हैं. इस तरह के प्रोडक्ट्स से पूरे घर में फील गुड इफेक्ट आता है. अनोखे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है. आजकल की महिलाएं होम डेकॉर पर खास ध्यान देती हैं और ऐसी महिलाओं के भाइयों को अपनी बहनों को खुश करने के लिए होम डेकॉर का सामान एक उपयुक्त निर्णय है.
सासाराम सदर. रक्षाबंधन पर्व को ले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गयी है. पर्व में आयोजित होने वाले जुलूस को लेकर प्रशासन कड़ी प्रबंध किया है. जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर निकले वाले जुलूस पर पैनी नजर रहेगी.
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी जुलूस की मॉनिटरींग करते रहेंगे. डीएम ने बताया कि असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस बल के जवान के साथ विडियोग्राफी भी करायी जायेगी. खास कर मां तारा चंडी धाम में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी उत्पन न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पुलिस बल के जवान गश्ती करते रहेगें. वहीं,अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन आदि ने पर्व को लेकर अलर्ट है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel