Advertisement
एनजीओ को किया बाय
आनेवाले दिनों में एक ड्रेस में दिखेंगे सफाई मजदूर डंपिंग प्वाइंट में कूड़ा होगा डंप डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद सरकार बदली तो शहर की सफाई व्यवस्था की जर्जर स्थिति को सुधारने का ठोस प्रयास सामने नजर आने लगा. आलमगंज से शहर की सफाई व्यवस्था का कमान संभाले एनजीओ को नप प्रशासन ने बाय-बाय कर […]
आनेवाले दिनों में एक ड्रेस में दिखेंगे सफाई मजदूर
डंपिंग प्वाइंट में कूड़ा होगा डंप
डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद सरकार बदली तो शहर की सफाई व्यवस्था की जर्जर स्थिति को सुधारने का ठोस प्रयास सामने नजर आने लगा. आलमगंज से शहर की सफाई व्यवस्था का कमान संभाले एनजीओ को नप प्रशासन ने बाय-बाय कर दिया. शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर हर प्रकार के कार्या के लिए रूप रेखा तैयार किया जाने लगा. मंगलवार से कूड़ा-करकट उठाव व वार्डों की सफाई के लिए सभी वार्डों में मजदूर लगाया गया.
39 वार्ड वाले डिहरी-डालमियानगर नगर पर्ष के प्रत्येक वार्ड में फिलहाल तीन-तीन मजदूर रख सफाई कार्य कराने की बात बतायी जाती है. नयी नगर पर्षद सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें है. स्थानीय विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन ने भी शहर के सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की है कि शहर के विकास के लिए जैसा सहयोग की अपेक्षा नगर पर्षद सरकार रखती है वह देने को सदैव तैयार है.
इससे लोगो की उम्मीदें काफी बढ़ी है. शहर के पार्षदों की सलाह पर मुख्य पार्षद की रणनिति शहर के निकाय में चार चांद लगाये. यही उम्मीद शहरवासी लगाये बैठे हैं.
अपने संसाधनों का करेगा पूरा उपयोग: नगर पर्षद के पास पहले से मौजूद सफाई के संसाधन एक टीपर, चार टेंपो, चार टेलर, एक अर्थमूवर (जेसीबी), दो बबकर, प्रत्येक वार्ड में एक ठेला आदि का भरपूर उपयोग करने की योजना बनायी गयी है.
इसके अलावा भी आवश्यक उपकरणों की आवश्यतानुसार व उक्त मद में राशि उपलब्ध रहने पर खरीदारी की जायेगी. ऐसा पार्षद कहते हैं. नव निर्वाचित पर्षदों का मानना है कि हमें जनता ने शहर के निकाय के लिए चुना है. इस लिए हम सभी निकाय के प्रति कृत संकल्पित हैं. शहर के निकाय में किसी भी प्रकार के बाधा को नहीं आने दी जायेगी.
कूड़ा डंप करना बड़ी चुनौती: पिछले कुछ वर्षों से शहर से कूड़े का उठाव कर पुन: शहर में ही खाली पड़ी जमीन पर डंप करने की प्रथा को तोड़ते हुए शहर से हर कर कटार में स्थित खाली पड़ी भूमि में कूड़ा डंप करने की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती है.
सूत्र बताते हैं कि उक्त चुनौती को दूर करने के लिए नगर पर्षद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. खाली पड़े कटार की भूमि का बाउंड्रीवॉल कराने की योजना बनायी जा रही है. शहर के मुख्य सड़कों के बगल में लगे कूड़े की ढेर को भी वहां से हटा कर शहर से बाहर ले जाने की योजना बनाने की आवश्यकता है, ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर बने.
सफाई मजदूरों की बढ़ायी जायेगी संख्या
नगर पर्षद संयुक्त समिति के सदस्य ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबु कहते हैं कि शहर में सभी सफाई मजदूर एक ड्रेस में दिखे ऐसा आने वाले दिनों में व्यवस्था की जायेगी. वर्तमान में करीब 150 मजदूर से शहर की सफाई का काम लिया जा रहा है. इसे बढ़ा कर 200 किये जाने की योजना है. रविवार को भी हाफ टाइम तक सफाई कार्य कराने व शहर की मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाव के बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया है. यहां से कूड़ा के उठाव कर कटार स्थित भूमि में डंप करने की योजना है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व से पहले शहर में विकास कार्य दिखने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement