Advertisement
शहर के जुलूस निकाल कर मां ताराचंडी को चढ़ायी ओढ़नी
सासाराम कार्यालय : कैमूर पहाड़ी की सुरम्य वादी में स्थित मां ताराचंडी को विभिन्न जातीय पंचायतों ने ओढ़नी-कढैया चढ़ायी. रविवार की सुबह शहर के विभिन्न जातिय पंचायतों का ओढ़नी-कढैया का जुलूस निकला. अपने-अपने पंचायत भवनों से जातीय समाज के लोगों ने गाजा-बाजा के साथ जुलूस निकाल मां ताराचंडी धाम पहुंचे. जहां मां की विधिवत पूजा-अर्चना […]
सासाराम कार्यालय : कैमूर पहाड़ी की सुरम्य वादी में स्थित मां ताराचंडी को विभिन्न जातीय पंचायतों ने ओढ़नी-कढैया चढ़ायी. रविवार की सुबह शहर के विभिन्न जातिय पंचायतों का ओढ़नी-कढैया का जुलूस निकला. अपने-अपने पंचायत भवनों से जातीय समाज के लोगों ने गाजा-बाजा के साथ जुलूस निकाल मां ताराचंडी धाम पहुंचे. जहां मां की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ. गौरतलब है कि शहर की सीमा पर स्थित मां ताराचंडी धाम में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में शहर के विभिन्न जातिय पंचायतों द्वारा मां की सलाना पूजा की परंपरा रही है. पूजा के लिए पंचायतें विधिवत तैयारी करती हैं. अपने समाज की बढोत्तरी व आपदाओं से रक्षा की मां से कामना करते हैं. उसी परंपरा के तहत ओढ़नी-कढैया का जुलूस निकला.
पंचित केसरवानी वैश्य सभा वर्ग ने निकाला जुलूस: पंचित केसरवानी वैश्य सभा वर्ग पंचायत ‘अ’ का ओढ़नी-कढैया का जुलूस राजेश केशरी के नेतृत्व में निकला. जुलूस में केसरवानी समाज के स्त्री-पुरूष व बच्चे शामिल थे. मां ताराचंडी धाम में पूजा-अर्चना के बाद समूह भोज का आयोजन हुआ.
चंद्रवंशी समाज संघ ने गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस़ चंद्रवंशी समाज संघ का गाजा-बाजा के साथ ओढ़नी-कढैया का जुलूस निकला. शहर के शिवघाट से निकला जुलूस मां ताराचंडी धाम पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना के बाद धाम के समीप सोनवागढ़ बुढवा महादेव मंदिर परिसर में समाज के लोग सामूहिक भोज में शामिल हुए. मौके पर रंजी चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, बुल्लु चंद्रवंशी,अभिजीत चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी,मनोज चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, प्रफुल्लचंद चंद्रवंशी, डॉ नीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.
कसौधन वैश्य पंचायत संघ ने निकाला जुलूस
कसौधन वैश्य पंचायत संघ के ओढ़नी-कढैया का जुलूस अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद कश्यप के नेतृत्व में निकला. जुलूस में उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद कश्यप, मंत्री अनुप कुमार, उप मंत्री अमरदीप कश्यप, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद कश्यप, हरिद्वारा प्रसाद कश्यप, अजय कश्यप, संजय कश्यप, महेन्द्र प्रसाद, रामजी प्रसाद, बद्री प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement