Advertisement
”नीतीश तोहरा हमरा पे भरोसा काहे नइखे”
सासाराम शहर : बिहार में नाटकीय ढंग से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया में दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. ट्विटर चुटकुलों से भरा पड़ा है. वहीं फेसबुक में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. बिहार पॉलिटिक्स पर ‘सोनू सांग’ के तर्ज पर यह वीडियो तैयार किया गया है. यह वीडियो फेसबुक […]
सासाराम शहर : बिहार में नाटकीय ढंग से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया में दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. ट्विटर चुटकुलों से भरा पड़ा है. वहीं फेसबुक में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. बिहार पॉलिटिक्स पर ‘सोनू सांग’ के तर्ज पर यह वीडियो तैयार किया गया है.
यह वीडियो फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिहार के मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को व्यंग्यात्मक अंदाज में ‘सोनू सांग’ के जरिये पेश किया गया है. गाने के बोल ‘ नीतीश तोहरा हमरा पर भरोसा काहे नइखे, बेटवा के गाल हमार गोल-गोल, ओकरा में लउकल कइसन झोल-झोल, गठबंधन के तोड़ फोड़ देले ढ़ोल-ढ़ोल, भईयवा हमरा से प्यारी बात बोल-बोल’ है.
क्या हैं सोनू सांग: ‘सोनू सांग’ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. अभी तक इसके भोजपुरी, मारवाड़ी, गुजराती, राजस्थानी, मराठी वर्जन निकल चुके हैं.
खास बात यह है कि जो कोई भी इस वीडियो को सुनता है, प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता हैं. भोजपुरी में ‘सोनुवा तोहे हमरा पे भरोसा काहे नइखे’ वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. गाने का म्यूजिक इतना सरल है कि लोगों के दिल में आसानी से जगह बना लेता है. वहीं इस गाने को गाने के लिए कोई पेशेवर गायक होना भी जरुरी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement