27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय नहीं बनाने पर करें कार्रवाई

सदर एसडीओ ने छतनी, गरेया, बैसपुरा, खोडेया व अन्य गांवों का दौरा कर शौचालय निर्माण की ली जानकारी कहा- सभी को अपने घरों में शौचालय बनवाना जरूरी करगहर रोहतास : सदर एसडीओ अमेंद्र कुमार ने रविवार को सुबह प्रखंड के छतनी, गरेया, बैसपुरा, खोडेया आदि गांवों का दौरा कर शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी […]

सदर एसडीओ ने छतनी, गरेया, बैसपुरा, खोडेया व अन्य गांवों का दौरा कर शौचालय निर्माण की ली जानकारी
कहा- सभी को अपने घरों में शौचालय बनवाना जरूरी
करगहर रोहतास : सदर एसडीओ अमेंद्र कुमार ने रविवार को सुबह प्रखंड के छतनी, गरेया, बैसपुरा, खोडेया आदि गांवों का दौरा कर शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने वैसे व्यक्तियों के घर जाकर जो सक्षम होते हुए भी शौचालय का निर्माण नहीं करवा रहे है, को सख्त चेतावनी देते हुए दो दिनों के अंदर शौचालय बनवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सरकार व प्रशासन का रवैया स्पष्ट है. सभी को अपने घरों में शौचालय बनवाना होगा. इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग शौचालय बनवाने में बिल्कुल ही सक्षम नहीं है. वैसे लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय तथा समूह के माध्यम से बैकों से लोन दिलवाने की व्यवस्था की जायेगी.
शौचालय नहीं बनाने वालों की सूची देने का निर्देश़ एसडीओ ने करगहर थाना परिसर में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों व ओडीएफ कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की. इसमें उन्होंने शौचालय नहीं बनवाने वाले लोगों तथा खुले में शौच करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ओडीएफ कर्मियों से दो दिनों के अंदर वैसे व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जो सक्षम होते हुए भी शौचालय नहीं बनवा रहे हैं. ताकि, उनके विरुद्ध धारा 133 के तहत कार्रवाई की जा सके.
जिला व स्थानीय स्तर पर कई टीमों का गठऩ उन्होंने कहा कि आगामी दस तारीख को प्रखंड के सभी स्कूलों तथा आगंनबाडी केंद्रों में शौचालय व पानी की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया जायेगा. इसमें निजी शिक्षण संस्थान भी शामिल होंगे. इसके लिए जिला व स्थानीय स्तर पर कई टीमों का गठन किया गया है. बैठक में बीडीओ सैयद सरफराजुदीन अहमद, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम आचार्य ममठ, करगहर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सिढी ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई विजेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें