डेहरी : शहर के वार्ड संख्या 15 की पार्षद किरण देवी ने नगर पर्षद की मुख्य पार्षद को पत्र लिख कर पुराने दर पर ही टैक्स की वसूली कराने का आग्रह किया है. पत्र में शहर के अंदर जलजमाव की समस्या को लेकर लोगों को जल्द निजात दिलाने, मच्छर विरोधक दवा का छिड़काव कराने, वार्ड 15, 16 व 17 के नालों का पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.
शहर में पहले से चल रही योजनाएं व नगर पर्षद चुनाव के समय आनन-फानन में कराये गये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पार्षद किरण देवी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन ने भ्रष्टाचार का बोलबाला साफ दिख रहा है. बावजूद इसके संबंधित अधिकारी की चुप्पी लोगों को आक्रोशित कर रहा है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी धांधली की जा रही है. जिस पर रोक लगाना जरूरी है.