पहल . दावथ में चौदहवें वित्त आयोग की स्थिति है संतोषजनक
Advertisement
14वें वित्त आयोग की राशि से हो रहा विकास
पहल . दावथ में चौदहवें वित्त आयोग की स्थिति है संतोषजनक सामुदायिक भवन की मरम्मती, बागवानी व पार्क के निर्माण का कार्य प्रगति पर दावथ (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चौदहवें वित्त आयोग योजना की राशि से सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं का विकास का हो रहा है. कई कार्य पूर्ण कर लिये गये तो […]
सामुदायिक भवन की मरम्मती, बागवानी व पार्क के निर्माण का कार्य प्रगति पर
दावथ (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चौदहवें वित्त आयोग योजना की राशि से सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं का विकास का हो रहा है. कई कार्य पूर्ण कर लिये गये तो अभी कई कार्य लंबित है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पर भी खर्च किये जायेंगे. गौरतलब हो कि चौदहवें वित्त आयोग के अनुशंसा पर पंचायतों को सीधे राशि देने का प्रावधान है. आवंटित राशि से जनता के लिए सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं को पूरा किये जाने का प्रावधान किया गया है.
इसके तहत गली व नाली का पक्कीकरण, शुद्ध पेयजल, रोशनी की व्यवस्था, खेलकूद का मैदान, श्मशान की घेराबंदी, पार्क एवं बागवानी जैसे बुनियादी सुविधाओं का निर्माण व विकास करने का प्रावधान किया गया है. चौदहवें वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2015-16 में तेरह लाख रुपया मिला था.
उस राशि से पंचायतों में गलियों व नालियों का पक्कीकरण किया गया था. वित्तीय वर्ष 2016-17 में दो आवंटन के माध्यम से सभी पंचायतों को आठ लाख की राशि दी गयी है. जिसमें कुछ राशि पुरानी योजनाओं को पूरा करने में खर्च किये गये. शेष राशि से नयी योजनाओं का चयन कर कार्य योजना तैयार की गयी है व निर्माण कार्य भी किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की राशि सभी पंचायतों के खाते में आ गयी है. परंतु उस राशि को खर्च करने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है. इसी परिपेक्ष्य में जिन वार्डों का चयन सात निश्चय योजना में किया गया है,
उन्हीं वार्डों में चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसित राशि से बुनियादी सुविधाओं से संबंधित योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है. ईटवां पंचायत के मुखिया सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत के वार्ड बारह में राजकीय मध्य विद्यालय के समीप बागवानी एवं पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है और एक योजना का शेष राशि के लिए चयनित कर कार्य किया जाना है. गीधा पंचायत के मुखिया धनजी राम ने बताया कि चौदहवें वित्त की राशि से परमानंदपुर गांव में गली व नाली के निर्माण की योजना का कार्य कराया जा रहा है. वहीं सेमरी पंचायत में मुखिया गीता देवी के अनुसार जनता के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं के तहत वार्ड संख्या 11 मलियाबाग चौक के चारों रोड में सार्वजनिक पेशाब खाना का निर्माण कार्य शुरू है.
दूसरी योजना के रूप में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए पुलिस बल के ठहराव के लिए सामुदायिक भवन की मरम्मती, बागवानी व पार्क के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. चौदहवें वित्त आयोग की राशि के तहत कोई भी योजना किसी पंचायत में स्थगित या राशि के अभाव में रुका हुआ अथवा अधूरा नहीं है. बीपीआरओ सह पांच पंचायतों के सचिव कुंज नारायण सिंह ने बताया कि पंचायतों में बुनियादी सुविधा को पूरा करने के लिए चौदहवें वित्त आयोग की राशि महत्वपूर्ण है. इससे सभी पंचायतों में कार्य कराये जा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी पंचायतों से चयनित योजनाओं की स्वीकृति दे दी गयी है. सभी योजनाओं में कार्य या तो शुरू है या शुरू होने वाले हैं.
रितेश कुमार सिंह, बीडीओ दावथ प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement