सासाराम शहर : विश्वविद्यालय एवं काॅलेज शिक्षकों के सातवें वेतनमान की अधिसूचना अबतक जारी नहीं किये जाने से भारत भर के शिक्षकों में काफी आक्रोश है. इसका प्रतिफल धरना प्रदर्शन एवं अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के रूप में सामने आ सकता है. ये बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के सचिव व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा शिक्षक संघ के महासचिव डॉ गुरु चरण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जमाल रोड पटना में बिहार विभिन्न कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शिक्षक न्याय दिवस के रूप में मनायेंगे,
जिसमें पूरे बिहार के विश्वविद्यालय शिक्षक भाग लेंगे. डॉ सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को भारत भर के शिक्षक दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हर कालेज से दो-दो शिक्षक शिरकत करेंगे . कहा कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, तो दूसरी तरफ सरकार शिक्षकों के हितों की अनदेखी करती है. शिक्षक छात्रों को अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास तो करते हैं, किन्तु सरकार अनुकूल माहौल नहीं बना पाती. इस अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ अलाउद्दीन अजीजी, डॉ सावित्री सिंह, प्रो विजय कुमार गुप्ता, डॉ कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे.