21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के लिए भरपूर उपलब्ध हो पानी

प्रधान सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित वीसी हॉल में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर बल देते हुए कई दिशा-निर्देश […]

प्रधान सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित वीसी हॉल में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर बल देते हुए कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने वाणिज्यकर विभाग को निकासी व व्ययन पदाधिकारी को जीएसटी के अंतर्गत पंजीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही भू-अर्जन की भी समीक्षा करते हुए भुगतान की स्थित को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने राजस्व विभाग द्वारा पीपीवी के माध्यम से भू अभिलेखों का कम्यूटीकरण करने व जिला मुख्यालय अंचलों के जमाबंदी की इंट्री की अद्यतन स्थिति, भू-सर्वे व भू-पूर्ण के हवाई सर्वेक्षण की अद्यतन स्थिति प्रक्रिया से अवगत कराया.
प्रधान सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना को समीक्षा की. समीक्षा के दौरान इस योजना में अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस योजना का लाभ जरूरतमंदो को भी चिह्नित कर देने का निर्देश दिया. साथ ही लाभुकों के भुगतान में विलंब होने पर नाराजगी जतायी.
प्रधान सचिव ने जिले में सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने जिलावार वर्षापात व नहरों द्वारा खेतों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों को समयानुसार खेतों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता के साथ-साथ खाद को भी उचित मात्रा में उपलब्ध करने का निर्देश दिया. वीसी में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केके राय, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें