Advertisement
बैठक में छाया रहा जल जमाव व सफाई का मुद्दा
11 जुलाई को नोखा नगर पंचायत होगी ओडीएफ नोखा : नगर पंचायत के चुनाव के बाद पहली बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इनमें वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को रखा. मुख्य पार्षद ने लाइट के लिए पहले निकाले गये टेंडर व पुराने बंद पड़े लाइट को मरम्मत […]
11 जुलाई को नोखा नगर पंचायत होगी ओडीएफ
नोखा : नगर पंचायत के चुनाव के बाद पहली बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इनमें वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को रखा. मुख्य पार्षद ने लाइट के लिए पहले निकाले गये टेंडर व पुराने बंद पड़े लाइट को मरम्मत करने में देरी पर फटकर लगायी. इसे जल्द बनाने का निर्देश दिया. वार्ड 15 के राजेंद्र कुमार सिह ने कहा कि स्टेशन रोड से बस स्टैंड तक पानी लगने की समस्या को देखते हुए नाले की सफाई जल्द कराने की माग की. वार्ड नौ के पम्मी वर्मा ने मसजिद के पास सफाई व प्रेमनगर में नाली निर्माण की बात कहीं. मोहम्मद गुलाम ने आवास व शौचालय का निर्माण में लाभुकों से निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही. अवधेश कुमार ने कोनिया टोला पर आज तक कोई विकास काम नहीं होने की बात कहीं. कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि 11 जुलाई तक नगर पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा. 1 जुलाई से खुले में शौच करने वालो से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
बैठक में वार्ड छह की विमला देवी ने भूमिहीन को शौचालय बनाने में परेशानी की बात कही. जिस पर कार्यपालक ने टेबुल टॉयलेट की लगाने की बात कहीं. सेक्शन मशीन लेने की भी बात कही गई .सभी पार्षदो ने नाली की सफाई करने की बात कही. सफाई को लेकर एनजीओ को चेतावनी भी दी गयी. मौके पर पूर्व के बैठक की संपुष्टि की गयी. बैठक में उप मुख्य पार्षद राजू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद हकीक मिया, सोनिया खातून, मनोज कुमार, पुष्पा देवी, शारदा देवी, पम्मी वर्मा, कौशल्या देवी, प्रबंधक विनय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement