10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार ने महिला को कुचला, भागने के दौरान कार और बाइक में मारी ठोकर

सिपारा पुल के पास नशे में स्कॉर्पियो चला रहे एक युवक ने सड़क पार कर रही महिला सहित तीन लोगों को रौंदते हुए एक कार और बाइक में टक्कर मार दिया. हादसे को देख उग्र लोगों ने नशे में धुत युवकों की जम कर पिटाई करने लगे. लोगों की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

पटना में रविवार को बेऊर थाना के सिपारा पुल के पास नशे में स्कॉर्पियो चला रहे एक युवक ने सड़क पार कर रही महिला सहित तीन लोगों को रौंदते हुए एक कार और बाइक में टक्कर मार दिया. हादसे में 67 वर्षीय महिला की मौत ही हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को लोग इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे जबकि स्कॉर्पियो चालक और उस पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया. हादसे को देख उग्र लोगों ने नशे में धुत युवकों की जम कर पिटाई करने लगे. लोगों की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

बेटा से मिलने जा रही महिला की माैत

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के भीड़ से दोनों को छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों शराब के नशे में थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ शराब का सेवन कर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर अपने हिरासत में ले लिया है. मृतक महिला अपने बेटा से मिलने उसके घर जा रही थी. जिसकी शिनाख्त कदमकुआं थाना के दरियापुर गोला निवासी योगेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी तेतरी देवी के रूप में की गयी. हादसा रविवार को सुबह ग्यारह बजे का बताया जा रहा है.

बाइक को ठोकते हुए डिवाइडर से टकरा कर रुकी कार

बताया जाता है कि पुनपुन के पिपरा निवासी जितेंद्र कुमार स्कॉर्पियो लेकर बाइपास पहुंचा और अपने दोस्त राकेश गर्दनीबाग निवासी को साथ लेकर फुलवारीशरीफ इलाके में जम कर शराब का सेवन किया. इसके बाद स्कॉर्पियो लेकर बाइपास की तरफ निकला. नशे में होने के कारण सिपारा पुल के पास कार की रफ्तार तेज कर दी जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गयी. स्कॉर्पियो के नियंत्रण के बाहर होने के साथ ही सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदते हुए एक कार, एक बाइक को ठोकते हुए डिवाइडर से टकरा कर रुक गयी.

Also Read: Bihar News: सहरसा में बार-बालाओं के नृत्य पर उत्तेजित युवकों ने चलायी गोली, हालत गंभीर
बेटे से मिलने जा रही थी सिपारा

तेतरी देवी अपने बेटा राजू गुप्ता से मिलने जा रही थी. राजू सिपारा के इंद्रपुरी में किराये के मकान रहता है. हादसे में कार सवार लोगों को मामूली रूप से चोटें आयी जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बाइक सवार युवक समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल को स्थानीय लोग उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गये. इधर हादसे की खबर मिलने के साथ ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ से स्कॉर्पियो सवार दो युवक को छुड़ाया.

लोगों की पिटाई से स्काॅर्पियो चालक जितेंद्र और उसका साथी राकेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. बेऊर थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि जांच के क्रम में दोनों में शराब के सेवन की पुष्टि हुई. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं मृतका के परिजनों को खबर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें