PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 18 जुलाई को मोतीहारी में बिहार को 7200 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष खासकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने युवाओं को नौकरी देने के बहाने उनकी जमीनों को अपने नाम लिखवाया था. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा है.
नौकरी बहाने जमीन लिखवाते थे लालटेन वाले: PM
पीएम मोदी ने लालू-राबड़ी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी और जिनको मिलती थी उनके परिवारवालों से जमीनें लिखवा लेते थे, लेकिन आज जब बिहार में NDA की सरकार है तो युवाओं को उनके मेहनत के दम पर नौकरी मिल जाती थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आज ही लालू यादव को लगा है सुप्रीम कोर्ट से झटका
बता दें कि पीएम मोदी ने यह बात कहकर लालू परिवार को दोहरा झटका दिया है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आाज ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव तगड़ा झटका दिया है. सर्वोच्च अदालत ने लैंड फॉर जॉब से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यह मामला अभी निचली अदालत में चल रहा है इसलिए वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने इस मामले को जल्द निपाटने का भी आदेश दिया है. हालांकि उच्चतम न्यायालय ने लालू प्रसाद को निचली अदालत में सुनवाई में पेश होने से छूट प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: इधर पीएम मोदी पहुंचे बिहार, उधर लालू यादव को लगा तगड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार