Ritesh pandey bhojpuri song: सावन अपने अंतिम पड़ाव पर है. आदि देव महादेव के पूजा के प्रिय माह सावन के अंतिम दिनों में भोजपुरी के सुपरस्टार गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey New Song)का नया गाना ‘महादेव से बड़ा कोई देव नहीं’ (Mahadev Se Bada Koi Dev Nahi) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
रितेश पांडे इस गाने में बाबा की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रहे है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे का खास शिवभक्त अंदाज देखने को मिल रहा है. बीते 22 जुलाई 2022 को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
https://t.co/6Oh85EyXE9https://t.co/6Oh85EyXE9#महादेव_से_बड़ा_कोई_देव_नही
— Ritesh Pandey (@ItsRiteshPandey) July 22, 2022
Song_out_now🔥
आप सभी के बीच बहुत ही सुंदर शिव भजन रिलीज़ हो गया है एक बार ज़रूर सुने😊 और खूब प्यार आशीर्वाद दीजिए।
Saregama Hum Bhojpuri #महादेव_से_बड़ा_कोई_देव_नही #RiteshPandeyOfficial pic.twitter.com/7sFjhoYt7D
रितेश पांडे के इस गाने को रितेश पांडे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रितेश पांडे के इस गाने के बोल आरएस प्रीतम ने लिखे हैं और आशीष वर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है. वहीं रवि पंडित ने इसका निर्देशन किया है. इस गाने में रितेश ने शानदार एक्टिंग किया है. फैंस को रितेश पांडे का नया गाना खूब पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि करीब 10500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
गौरतलब है कि सावन महीने में पूरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहता है. हर रोज बाबा को समर्पित नए-नए भोजपुरी गाने रिलीज होते है. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक और अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने भी सावन महीने में भोलेनाथ के भजन को रिलीज किया था. भोलेनाथ को समर्पित रितेश पांडे का गाना ‘महादेव से बड़ा कोई देव नहीं’ (Mahadev Se Bada Koi Dev Nahi) ने रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. बता दें कि रितेश पांडे के सभी गाने यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहते हैं. रितेश यू-ट्यूब के ट्रेंडिंग स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं.