पूर्णिया. जिला के सरसी थानान्तर्गत दोपहर को एक मतदान केन्द्र से राम नन्दन यादव, उम्र 26 वर्ष नामक व्यक्ति को मतदान केन्द्र के अन्दर से मतदान करने के दौरान वीवीपीएटी का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है.उस युवक को सुरक्षा घेरा में लेकर उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसके मोबाइल में तुरन्त का वीवीपीएटी का बनाया हुआ वीडियो पाया गया. उसके मोबाइल को विधिवत जब्त कर लिया गया है. युवक का यह कृत्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थापित नियमों और आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राम नन्दन यादव के विरुद्ध औपचारिक रूप से कांड दर्ज करने और अन्य अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

