कसबा. नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में सोमवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक की. बैठक में राजद के जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा, युवा राजद के प्रदेश महासचिव नसर अंसारी, अंकित यादव, प्रदेश सचिव अंकुर यादव आदि मौजूद रहे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि 5 मार्च को पटना में आयोजित होनेवाले युवा चौपाल कार्यक्रम पूर्णिया से युवाओं की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की जासे. साथ ही उन्होंने बड़हराकोठी के महिखंड में दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की निंदा की. कहा कि अगर सरकार अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी कर स्पीड ट्रायल के तहत सजा नहीं दिलवाती है तो पूर्णिया से लेकर पटना तक युवा राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. बैठक में युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि युवा चौपाल कार्यक्रम में पूर्णिया से कम से कम पांच हजार युवाओं की भागीदारी होगी. वहीं राजद के जिला प्रधान महासचिव अभय सिन्हा ने हर पंचायत से कम से कम पचास युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा . बीकोठी की घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर कल 7 सदस्य जांच कमेटी के द्वारा पीड़ित परिवार से संपर्क किया गया. बैठक में युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव मिन्नत खान,जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया जिला प्रभारी नीलकमल, राकेश यादव, निखिल कुमार सिंह उर्फ छोटू, राहुल यादव, भारत यादव,मो समीम, प्रदीप यादव, कसबा प्रखंड अध्यक्ष मो दानिश, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष मो मजहर आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है