पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान द्वारा मातृछाया अपार्टमेंट केंद्र पर 59वां योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महिलाओं के द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ हुआ. दो अक्टूबर को ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म तिथि के मौके पर लोगों ने उनके जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. वहीं योग आसनों में लम्बे गहरे सांसों का अभ्यास, अश्वथ आसन, त्रिकोण आसन, ऊष्ट आसन, कोण आसन, तिर्यक भुजंग आसन, अर्ध हल आसन, हास्य आसन, अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. योगाभ्यास कराने में ममता श्रीवास्तव, कैलाश मंडल, कुमकुम शर्मा, आरती सिन्हा, नवीन कुमार, सीमा मंडल, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, बन्दना देवी और बंदना चौधरी ने अपनी अहम भूमिका निभायी. योग गीत एवं भजन की सुन्दर प्रस्तुति रीना साह, कुमकुम शर्मा एवं अंजना मिश्रा के द्वारा हुई. जिला मंत्री कैलाश मंडल एवं संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं नियमित योग के फायदे बतलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को भारतीय योग संस्थान के द्वारा संचालित निःशुल्क योग केंद्रों से जुड़ने की अपील की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न योग केंद्रों के साधक और अन्य आमंत्रित सदस्य सम्मिलित हुए. स्वागत सम्बोधन रीना साह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुमकुम शर्मा ने. मंच का संचालन सतीश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. साधक-साधिकाओं में मुख्य रूप से नूतन सिंह, शिप्रा सिन्हा, संगीता सिन्हा, दीपिका शर्मा, ललिता यादव, गीता पाल, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, रोशन ठाकुर, मनोज कुमार, अजय सिन्हा, मुकेश कुमार, सुचित्रा झा, गुलनाज बानो, भरत शर्मा, संजीव शर्मा, नव्या, निशा, शिवांगी इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

