प्रभात खबर फालोअप दो साल से सीमांचल ट्रेडिंग के नाम से चल रहा था फ्रॉड गेमिंग पूर्णिया. पूर्णिया साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार यासिर अराफात विगत दो वर्ष से सीमांचल ट्रेडिंग के नाम से फ्रॉड गेमिंग का धंधा चला रहा था. जैसे ही कोई व्यक्ति गेम खेलना शुरू करता था, यासिर अराफात अपनी तकनीक का इस्तेमाल कर उसका आइडी हैक कर लेता था. इसके बाद उसके बैंक खाते से पैसा निकाल लेता था. यासिर ने फ्रॉड गेमिंग का ऐसा जाल बिछाया था, कि जिसमें खेल के बीच में फंसा व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता था. तब तक यासिर उस व्यक्ति का खाता नील कर देता था. साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार झा ने बताया कि यासिर के मोबाइल में यूपीआई में उपयोग किये जाने वाला नंबर बरामद हुआ है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सीमांचल ट्रेडिंग नाम से फ्रॉड गेमिंग चलने वाला वही है. उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष में यासिर ने फ्रॉड गेमिंग की जाल में फंसा कर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की. ठगी किये गये रुपये से इसमें काफी संपत्ति अर्जित की है. उसने कई जगह भूखंड खरीदा और रजनी चौक के पास जमीन खरीद कर आलीशान घर बनाया. उन्होंने बताया कि कोलकाता निवासी अभिषेक चौबे के द्वारा जब पूर्णिया साइबर थाना में फ्रॉड गेमिंग में ठगी की लिखित शिकायत करने के बाद यासिर अराफात के करतूतों का पता चला. उसके बरामद लैपटॉप से हजारों लोगों को की गई ठगी का भी पता चला. उन्होंने बताया कि पूरे भारत में यासिर अराफात में विरुद्ध करीब पांच हजार शिकायत ऑनलाइन दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

