पूर्णिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहयोग प्रांगण में अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रो. देवनारायण पासवान देव, सम्मानित अतिथि जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन, प्रो. किशोर कुमार थे. कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ चिकित्सक साहित्यकार डॉ के के चौधरी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष, 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इसी से सीख लेते हुए सहयोग पूर्णिया पिछले कई वर्षों से महिलाओं को सम्मान देने का कार्यक्रम आयोजित करता है. इस अवसर पर रुचि सिंह, बबीता गोस्वामी, मीनाक्षी सिन्हा, रंजू कुमारी, जूली आर्या, रूमा दास गुप्ता, वीणा सूद, पूजा रानी, डॉ उम्मे होमा, शिवानी सिंह, निहारिका भारती, प्रज्ञा भारती, विद्या भारती विद्या भारती, आफरीन रेणुका चौधरी, को अंग वस्त्र डायरी कलम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग सदस्य राजा कुमार रोशन कुमार सुरेश मुखिया देवेंद्र कुमार मोनू कुमार अक्षय कुमार विशाल कुमार आदि शामिल थे. फोटो. 9 पूर्णिया 30- मौके पर सम्मानित महिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है